• img-fluid

    पूर्वी यूक्रेन को लेकर रूसी राष्ट्रपति की घोषणा पर अमेरिका सख्त, ईयू-ब्रिटेन भी करेंगे प्रतिबंधों का एलान

  • February 22, 2022


    वाशिंगटन। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन में दो अलगाववादी शहरों डोनेत्स्क (Donetsk) और लुहांस्क (Luhansk) को स्वतंत्र गणराज्य के रूप में मान्यता दिए जाने की घोषणा पर अमेरिका ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूस के इस एलान से यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन भी नाराज हैं। इसी क्रम में अमेरिका ने प्रतिबंध लगाने का एलान किया है तो वहीं ईयू और ब्रिटेन भी पाबंदियां लगाने की बात कह रहे हैं।

    पूर्वी यूक्रेन पर रूसी घोषणा पर व्हाइट हाउस से जारी बयान के बारे में बताते हुए प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि “राष्ट्रपति बाइडन जल्द ही एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे जो अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन के तथाकथित डीएनआर (डोनेत्स्क) और एलएनआर (लुहांस्क) क्षेत्रों में नए निवेश, व्यापार और वित्तपोषण करने से प्रतिबंधित करेगा।”

    बयान में कहा गया है, “कार्यकारी आदेश यूक्रेन के उन क्षेत्रों में काम करने के लिए निर्धारित किसी भी व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार भी प्रदान करेगा। विदेश मंत्रालय और ट्रेजरी विभागों को जल्द ही इस बारे में अतिरिक्त विवरण दिया जाएगा।”


    जेन साकी ने कहा कि “हम जल्द ही रूस की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के आज के घोर उल्लंघन से संबंधित अतिरिक्त उपायों की भी घोषणा करेंगे। हम अगले कदमों पर और यूक्रेन के साथ सीमा पर रूस की चल रही वृद्धि पर यूक्रेन सहित अन्य सहयोगियों और भागीदारों के साथ करीब से परामर्श करना जारी रख हुए हैं।” बयान में आगे कहा गया है कि प्रतिबंध लगाने के उपाय अलग हैं, जो रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने पर सहयोगियों और भागीदारों के साथ समन्वय में तैयार किए जा रहे तेज और गंभीर आर्थिक उपायों के अतिरिक्त होंगे।

    यूरोपीय संघ भी लगाएगा प्रतिबंध
    यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को मान्यता देने के रूस के कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार देते हुए कहा कि वह इसमें शामिल लोगों पर प्रतिबंध लगाएगा।

    ब्रिटेन भी प्रतिबंध की करेगा घोषणा
    ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि “कल हम रूस पर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन और यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर हमले के जवाब में नए प्रतिबंधों की घोषणा करेंगे।”

    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जो बाइडन के साथ चर्चा की
    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ नवीनतम घटनाओं पर चर्चा की। इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत की योजना भी बनाई गई। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत की पुष्टि की।

    Share:

    ऋद्धिमान साहा पर आग बबूला हुए गांगुली के बड़े भाई, जानिए असली वजह

    Tue Feb 22 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का नाम पिछले कुछ दिनों से मैदान के बाहर काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है। साहा ने हाल ही में अपने और बीसीसीआई (BCCI) के बीच हुई बातचीत को सार्वजानिक किया था और इसके बाद से इस मामले में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved