नई दिल्ली/वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के अलग-अलग जगहों पर आए दिन खुलेआम गोलीबारी (open fire) की घटना सामने आ रही है, जिसमें बेकसूर लोगों की जान जा रही है. इसी क्रम में अमेरिका के स्मिथसबर्ग के मेरीलैंड टाउन (Maryland Town of Smithsburg) में खुलेआम फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी ने मैरीलैंड सरकार के हवाले से लिखा है कि एक बंदूकधारी ने गुरुवार को उत्तरी मैरीलैंड में स्थित एक मैनुफैक्चरिंग प्लांट (manufacturing plant) पर गोलियां चला दीं, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक गवर्नर ने कहा कि वह शूटर के बारे में नहीं जानते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता ने कहा कि हमलावर, जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई, उसको मैरीलैंड राज्य के एक सैनिक के साथ गोलीबारी में घायल होने के बाद हिरासत में ले लिया गया. गोली लगने के बाद संदिग्ध हमलावर और जवान दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वाशिंगटन काउंटी शेरिफ के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि गोलीबारी गुरुवार की दोपहर ढाई बजे के पास बिकल रोड स्थित 12900 ब्लॉक के पास हुई है. बता दें कि हाल ही में लगातार खुलेआम गोलीबारी की घटना सामने आई है, न्यूयॉर्क, टेक्सास सहित कई अलग-अलग इलाकों में गोलीबारी की गई और बेकसूर लोगों की जानें चल गईं>
बता दें कि बीते शनिवार की देर रात अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बंदूकधारी ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में अब तक कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हैं। अमेरिकी न्यूज़ चैनल एनबीसी के मुताबिक ये घटना मध्यरात्रि के बाद की है. कहा जा रहा है कि इसमें कई बंदूकधारी शामिल थे। वहीं अमेरिका के ओक्लाहोमा के तुलसा स्थित एक अस्पताल परिसर में युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही हमलावर की भी मौत हो गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved