वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की उम्मीदों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. कोलोराडो के बाद अब अमेरिकी राज्य मेन ने डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को 2024 चुनाव के लिए अयोग्य घोषित (declared ineligible for election) किया है. अमेरिकी राज्य मेन की टॉप चुनाव अधिकारी ने फैसला सुनाया है कि डोनाल्ड ट्रंप 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की होड़ में शामिल नहीं हो सकते.
फैसले में कहा गया कि अमेरिकी संविधान हमारी सरकार की नींव पर हमले को बर्दाश्त नहीं करता है और (मेन राज्य का कानून) मुझे इसके जवाब में कार्रवाई करने की आवश्यकता है. बता दें कि अमेरिकी राज्य मेन से पहले कोलोराडो ने भी इस महीने की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप को अपने चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया था. माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप इन फैसलों को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved