• img-fluid

    अमेरिकी राज्य मेन ने डोनाल्ड ट्रंप को 2024 चुनाव लड़ने से रोका

  • December 29, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की उम्मीदों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. कोलोराडो के बाद अब अमेरिकी राज्य मेन ने डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को 2024 चुनाव के लिए अयोग्य घोषित (declared ineligible for election) किया है. अमेरिकी राज्य मेन की टॉप चुनाव अधिकारी ने फैसला सुनाया है कि डोनाल्ड ट्रंप 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की होड़ में शामिल नहीं हो सकते.



    समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिकी राज्य मेन ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में प्राथमिक चुनाव से रोक दिया, क्योंकि शीर्ष चुनाव अधिकारी ने जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल पर हमले में शामिल होने के कारण उन्हें अयोग्य करार दिया था. मेन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट शेना बेलोज ने अपने फैसले में कहा कि 6 जनवरी, 2021 की घटनाएं डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर और उनकी जानकारी और समर्थन से हुईं.

    फैसले में कहा गया कि अमेरिकी संविधान हमारी सरकार की नींव पर हमले को बर्दाश्त नहीं करता है और (मेन राज्य का कानून) मुझे इसके जवाब में कार्रवाई करने की आवश्यकता है. बता दें कि अमेरिकी राज्य मेन से पहले कोलोराडो ने भी इस महीने की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप को अपने चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया था. माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप इन फैसलों को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

    Share:

    कांग्रेसी तंज के बीच विभाग बंटवारे के लिए फिर दिल्ली दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री

    Fri Dec 29 , 2023
    भोपाल। विभागों का बंटवारे में विलंब को लेकर कांग्रेस द्वारा कसे गए तंज के बीच मुख्यमंत्री एक बार फिर विभागों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगाने दिल्ली पहुंचे हैं। संभव है कि कल तक विभागों की घोषणा हो जाए। शपथ ग्रहण के बाद से अभी तक मंत्रियों के विभागों की जिम्मेदारी नहीं मिली है। इसी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved