• img-fluid

    चीन की धमकी के बीच ताइवान पहुंचीं अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी

  • August 02, 2022

    बीजिंग। चीन (China) की धमकी को बेअसर करते हुए अमेरिकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी (US Parliament Speaker Nancy Pelosi) आखिरकार ताइवान की राजधानी ताईपेई (Taipei, capital of Taiwan) पहुंच गईं। अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स के 24 एडवांस्ड फाइटर जेट्स ने नैंसी के प्लेन को एस्कॉर्ट किया।
    बता दें कि अमेरिका और चीन (America and China) एक बार फिर खुलेआम एक-दूसरे को चेतावनी दे रहे हैं। इसी बीच चीन ने अमेरिकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी (US Parliament Speaker Nancy Pelosi) की संभावित ताइवान यात्रा पर चेतावनी दी थी, लेकिन नैंसी पेलोसी (US Parliament Speaker Nancy Pelosi) ने चीन की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए आज रात को ताइवान की राजधानी ताईपेई पहुंच गईं। इससे चीन और भड़ गया है।



    इसी बची खबरें आ रहीं हैं कि चीन ने दक्षिण चीन सागर (South China Sea) पर ताइवान स्‍ट्रेट में युद्धाभ्‍यास शुरू कर दिया है। चीन ने इस इलाके में यात्री विमानों पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। दूसरी तरफ अमेरिका ने ताइवान से सटे जापान और अपने नियंत्रण वाले गुआम द्वीप पर फाइटर जेट तैनात किया है। कुल मिलाकर दोनों देशों के बीच तनातनी हो रही है।

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका सभी स्तरों पर और सभी चैनलों के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में हैं। चीन ने बार-बार स्पष्ट रूप से अमेरिकी को नैंसी पेलोसी ताइवान यात्रा के दृढ़ विरोध की अपनी स्थिति के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अमेरिकी अधिकारी इस मुद्दे के महत्व, संवेदनशीलता और खतरे को स्पष्ट रूप से समझेंगे, लेकिन अमेरिका ने ऐसा नहीं किया।

    दूसरी ओर नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचने के बाद चीन ने फिर अमेरिका को धमकी दी। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीन ने कहा- हम टारगेटेड मिलिट्री एक्शन जरूर लेंगे, हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि चीन किन टारगेट पर सैन्य कार्रवाई की धमकी दे रहा है।

    बता दें कि नैंसी पेलोसी सोमवार (1 अगस्त) से चार एशियाई देशों के दौरे पर हैं। उन्होंने सिंगापुर से एशियाई देशों के दौरे की शुरुआत की। इस बीच पेलोसी ताइवान पहुंची गई। नैंसी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा पर चीन इसलिए तिलमिलाया हुआ था, क्योंकि पेलोसी अमेरिका में राष्‍ट्रपति जो बाइडन और उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस के बाद तीसरे नंबर की उच्च अधिकारी हैं।

    Share:

    कभी आत्मावलोकन भी कर लिया करें ?

    Wed Aug 3 , 2022
    – निर्मल रानी हमारे दैनिक जीवन की तमाम समस्यायें हमें प्रतिदिन हर समय प्रभावित करती हैं। और दूसरों के सिर अपनी इन परेशानियों का ठीकरा फोड़ने के आदी हम लोग आनन फ़ानन में इन रोज़मर्रा दरपेश आने वाली समस्याओं का ज़िम्मेदार सरकार या प्रशासन को ठहरा देते हैं। हम कभी भी इन समस्याओं की जड़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved