वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) के बाद अब जो बाइडन (Joe Biden) भी मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी संसद (US Parliament) के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी (Kevin McCarthy) ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने की मंजूरी दी है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन परिवार के व्यापारिक सौदे को लेकर मैक्कार्थी ने जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
जानिए क्या बोले मैक्कार्थी
अमेरिका के कैपिटल हिल में मैक्कार्थी ने मंगलवार को कहा कि मैं आज सदन समितियों को राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं। मैक्कार्थी ने बताया कि हाउस ओवरसाइट और जवाबदेही समिति के अध्यक्ष जेम्स कॉमर जांच की निगरानी करेंगे। इसके अलावा, हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के अध्यक्ष जिम जॉर्डन और हाउस वेज एंड मीन्स कमेटी के अध्यक्ष जेसन स्मिथ जेम्स कॉमर का सहयोग करेंगे। हालांकि, व्हाइट हाउस ने महाभियोग जांच का विरोध किया है।
बाइडन के खिलाफ यह है आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन पर आरोप है कि साल 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडन को विदेशी व्यापार में फायदा पहुंचाया। रिपब्लिकन ने इसी मामले में इस साल काफी समय तक जांच भी की थी, जिसमें बाइडन के खिलाफ सबूत नहीं मिल सके थे। हालांकि, मंगलवार को मैक्कार्थी ने कहा कि हम सबूत लेकर आएंगे। मैक्कार्थी ने बताया कि रिपब्लिकन ने फोन कॉल और मनी ट्रांसफर सहित अन्य सबूत पेश किए हैं, जिससे बाइडन परिवार के खिलाफ भ्रष्ट्राचार का मामला बनता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved