कीव। रूस और यूक्रेन में भारी तनाव के बीच 200 अमेरिकी सैनिक यूक्रेन के पोलैंड से सटे शहर लवीव पहुंच गए हैं। ये अमेरिकी सैनिक रूसी सेना लोहा लेने के लिए यूक्रेन के सैनिकों को रॉकेट लॉन्चर्स को चलाने और जंग की अन्य तरह की ट्रेनिंग दे रहे हैं। ये खतरनाक रॉकेट लॉन्चर्स रूसी सैनिकों के बंकरों को तबाह करने में सक्षम हैं। ये अमेरिकी सैनिकी ऐसे समय पर कीव पहुंचे हैं जब जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि रूस फरवरी में यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
अमेरिका के फ्लोरिडा नैशनल गार्ड के सैनिकों को लवीव फायरिंग रेंज में देखा गया है। ये अमेरिकी सैनिक बंकर को तबाह करने वाले रॉकेट लॉन्चर M141 को चलाने की ट्रेनिंग अमेरिकी सैनिकों को दे रहे हैं। अमेरिका ने ऐसे 100 रॉकेट लॉन्चर यू्क्रेन को सैन्य सहायता के रूप में दिए हैं। अमेरिका की कोशिश है कि यूक्रेन को इतने घातक हथियारों से लैस कर दिए जाएं कि रूस हमला करने का दुस्साहस न कर सके।
अमेरिका ने यूक्रेन को 300 जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल दिए
अमेरिकी सैनिकों को यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षण और सहायता मुहैया कराना है। अमेकिरी बंकर बस्टर रॉकेट को कंक्रीट, ईंट और बालू से बने सैन्य पोजिशन को तबाह करने के लिए बनाया गया है। इस रॉकेट का साल 1999 से अमेरिकी सेना इस्तेमाल कर रही है। अमेरिका ने यूक्रेन को 300 जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल भी दिया है जो रूसी टैंकों का काल बन सकते हैं। ब्रिटेन ने भी अपनी NLAW एंटी टैंक मिसाइल को यूक्रेन को दिया है।
ब्रिटिश सेना भी यूक्रेन के सैनिकों को इन मिसाइलों का इस्तेमाल सिखा रही है। उधर, रूस ने यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख 30 हजार सैनिकों को तैनात करके रखा हुआ है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर मिसाइलें और युद्धक टैंक भी यूक्रेन की सीमा पर मौजूद हैं। यही नहीं रूस बेलारूस के साथ मिलकर एक बड़े युद्धाभ्यास को अंजाम देने जा रहा है। रूस ने अपने टी-72 टैंक और अन्य वाहनों तथा जंगी विमानों को बेलारूस भेजा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved