नई दिल्ली। अमेरिका (America) की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी (North Carolina University) में एक सिख छात्र (Sikh student) को कृपाण रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने छात्र से बदसुलूकी (misbehavior) भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) होने पर सिख समाज ने घटना की निंदा की है। सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना की निंदा की है।
अमृतधारी सिख छात्र विश्वविद्यालय में सिरी साहिब डालकर पहुंचा था, लेकिन वहां पर उसे सिरी साहिब उतारने के लिए कहा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पर सिख युवक ने वहां पुलिस ऑफिसर को बताया कि यह उसके धर्म की निशानी है। वह इसे उतार नहीं सकता। इसके बाद पुलिस अधिकारी सिख छात्र की पहनी हुई कृपाण को खुद ही उतारने की कोशिश करने लगा। इस पर सिख युवक बहुत ही सहजता के साथ कहता है कि इसे हाथ मत लगाइए।
इसके बाद पुलिस अधिकारी ने उसे हथकड़ी लगाई और अपने साथ ले गया। वीडियो के वायरल होते ही सिख जगत में खासा रोष है। सिख संगतों द्वारा अमेरिकी पुलिस अफसर के इस तरह के व्यवहार को लेकर कड़ी निंदा की जा रही है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा कि ये घटना बेहद निराशाजनक है। मैं सिख छात्रों के प्रति विश्वविद्यालय के रवैये की निंदा करता हूं। अपने इस कृत्य के लिए पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशसन को माफी मांगनी चाहिए। हम छात्र को हिरासत से छुड़ाए जाने का प्रयास कर रहे हैं। सिरसा ने अपने धार्मिक प्रतीक को न उतारने पर सिख छात्र की प्रशंसा भी की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को विदेश मंत्रालय के पास भेजा गया है। वह अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में संपर्क करें और छात्र को तुरंत प्रभाव से पुलिस से छुड़वाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved