img-fluid

यूक्रेन की मदद करने के बजाय स्कूल सुरक्षा फंडिंग को प्राथमिकता दे अमेरिका : पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

May 28, 2022


ह्यूस्टन । अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) ने कहा कि वाशिंगटन सरकार (Washington Government) को युद्धग्रस्त यूक्रेन (War-torn Ukraine) को सहायता भेजने के बजाय (Rather than Helping) देश के स्कूल सुरक्षा के फंडिंग (Funding for School Security) को प्राथमिकता देना चाहिए (Should Prioritize) । ट्रंप ने शुक्रवार को ह्यूस्टन में चल रहे नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनआरए) के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में यह टिप्पणी की। एनआरए सम्मेलन में 55,000 उपस्थित लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।


पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमने इराक और अफगानिस्तान में खरबों खर्च किए, लेकिन इसके बदले हमें कुछ भी नहीं मिला। इससे पहले कि हम बाकी दुनिया का निर्माण करें, हमें अपने बच्चों के लिए देश में सुरक्षित स्कूलों का निर्माण करना चाहिए।” बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने बंदूक नियंत्रण की मांग को खारिज कर दिया और कहा कि ऐसे अमेरिकियों को गन रखने की अनुमति दी जानी चाहिए, जो सभ्य हों। कोविड 19 के चलते देश के सबसे शक्तिशाली ‘गन लॉबी ग्रुप’ एनआरए का वार्षिक सम्मेलन दो साल के बाद हो रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूवाल्डे नरसंहार के मद्देनजर, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट और लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक, दोनों ने ही सम्मेलन का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। राज्यपाल रिकॉर्ड किए गए वीडियो के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित कर सकते है। पैट्रिक ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि मेरी उपस्थिति परिवार वालों और यूवाल्डे में पीड़ित लोगों के दर्द या दुख का कारण बने।”

आपको बता दें कि गन लॉबी ग्रुप में वर्तमान में 5 मिलियन से अधिक सदस्य हैं। गैर-लाभकारी अनुसंधान समूह गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, अमेरिका में इस साल अब तक कम से कम 212 गोलीबारी के मामले सामने आए है। 24 मई को यूवाल्डे के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में गोलीबारी हुई थी।

Share:

जल जीवन मिशन ने 50 फीसदी घरों में नल के पानी का कनेक्शन देकर मील का पत्थर हासिल किया

Sat May 28 , 2022
नई दिल्ली । जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) ने 50 प्रतिशत घरों में (In 50 Percentage of Households) नल के पानी के कनेक्शन देकर (By Providing Tap Water Connection) एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है (Achieves Milestone) । जल शक्ति मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। गोवा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved