• img-fluid

    US: जॉर्जिया के हैम्पटन शहर में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, हमलावर गिरफ्तार

  • July 16, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के जॉर्जिया (Georgia) प्रांत में अटलांटा के दक्षिण में एक शहर में हुई गोलीबारी (mass shooting) की घटना में चार लोगों की मौत (four people died) हो गई। हेनरी काउंटी के अधिकारियों ने एक बयान में कहा है कि अटलांटा के दक्षिण में लगभग 30 मील (48 किलोमीटर) दूर हैम्पटन (Hampton) शहर में शनिवार सुबह (स्थानीय समय) यह घटना हुई थी। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार (Suspected attacker arrested) कर लिया है। हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने मीडिया को बताया कि गोलीबारी की घटना में शामिल 40 वर्षीय आंद्रे लॉन्गमोर को गिरफ्तार किया गया है।


    हमले का उद्देश्य का पता नहीं चल सका
    टर्नर ने कहा कि पुलिस की चार टीमें मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया संदिग्ध हमलावर हैम्पटन का निवासी है। फिलहाल हमले के पीछे का उद्देश्य पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक हत्या करने के बाद संदिग्ध हमलावर पांच घंटे से अधिक समय तक फरार रहा। टर्नर ने मीडिया से कहा कि हमने हर क्षेत्र में उसकी तलाश की।

    लॉन्गमोर के पास कोई फोन नबंर नहीं
    पुलिस को लॉन्गमोर के पास से कोई फोन नंबर नहीं मिला है और न ही उसके परिवार का कोई सदस्य। इतना ही नहीं उसकी ओर से कोई वकील भी पेश नहीं हुआ है, जो उसके केस के पैरवी कर सके। फिलहाल अधिकारियों ने पीड़ितों के नाम जारी नहीं किए हैं। बता दें कि इस साल यह अमेरिका में होने वाली गोलीबारी की 31वीं घटना है। इस घटनाओं में अब तक कम से कम 153 लोगों की जान गई है।

    Share:

    UP-Punjab समेत चार राज्यों में बारिश का कहर, अब तक 89 लोगों की मौत

    Sun Jul 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश (Monsoon rains) कहर (wreaked havoc) बरपा रही है. एक और जहां यमुना (Delhi Ymauna Flood) के पानी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके डूब गए हैं. वहीं, यूपी, पंजाब, हिमाचल और हरियाणा में आसमानी आफत से अबतक 89 लोगों की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved