img-fluid

US: ओपिनियन पोल में चौंकाने वाला दावा, 7 राज्यों में से 6 में ट्रंप से पीछे चल रहे बाइडन

April 04, 2024

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (Presidential election) होना है। इसके लिए मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन (Current President Joe Biden) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कड़ी टक्कर है। इस बीच सामने आए एक ओपिनियन पोल (Opinion poll) ने चौंकाने वाला दावा किया है। बताया जा रहा कि बाइडन सात में से छह राज्यों में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी ट्रंप से पीछे चल रहे हैं।


इन राज्यों में ट्रंप लोगों की पसंद
वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा कराए गए सर्वे में पता चला है कि मतदाता बड़ी संख्या में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। इसके अलावा, यहां के लोगों को बाइडन की क्षमता पर भी संदेह हैं। डोनाल्ड ट्रंप छह राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, एरिजोना, जॉर्जिया, नेवाडा और नॉर्थ कैरोलिना में दो से आठ प्रतिशत अंकों से आगे चल रहे हैं। हालांकि, विस्कॉन्सिन में बाइडन तीन अंक आगे चल रहे हैं।

पूर्व राष्ट्रपति को यहां पसंद नहीं किया गया था
इतना ही नहीं सर्वे में सामने आया है कि हर राज्य में राष्ट्रपति बाइडन के काम को पसंद नहीं करने वाले ज्यादा लोग हैं। वहीं, इसके उलट ट्रंप जब राष्ट्रपति थे तब उन्हें केवल एक राज्य एरिजोना में पसंद नहीं किया जाता था। रियल क्लियर पॉलिटिक्स के अनुसार, ट्रंप और बाइडन के बीच कड़ी टक्कर है। प्रमुख राष्ट्रीय सर्वेक्षणों के औसत से पता चलता है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप बाइडन से 0.8 प्रतिशत अंक आगे हैं।

दोनों के बीच कड़ी टक्कर
एक अखबार का कहना है, ‘बाइडन और ट्रंप दोनों पिछले महीने आसानी से अपनी पार्टी के संभावित उम्मीदवार बन गए थे, लेकिन प्रत्येक उम्मीदवार को 2020 के मुकाबले में एक लंबे और कठिन अभियान का सामना करना पड़ेगा।’

Share:

Red Sea: हूती आतंकियों से सख्ती से निपटने की तैयारी, भारत-ऑस्ट्रेलिया मिलकर कसेंगे नकेल

Thu Apr 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शाही नौसेना प्रमुख (Royal Navy Chief) एडमिरल मार्क हैमंड (Admiral Mark Hammond) ने भारतीय समकक्ष (Indian counterpart) एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) से लाल सागर (Red Sea) में व्यावसायिक जहाजों (Commercial ships) पर हूती आतंकियों (Houthi Rebels) के हमले सहित द्विपक्षीय सैन्य संबंधों व अन्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved