img-fluid

अमेरिकी सीनेटर का बयान, कहा- रूस में राष्ट्रपति पुतिन की हत्या कर देनी चाहिए

March 04, 2022


डेस्क: रूस और यूक्रेन की जंग (Russia-Ukraine Crisis) के बीच अमेर‍िका के सीनेटर ने सनसनीखेज बयान द‍िया है. अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम (Lindsey Graham) ने कहा है कि किसी को रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की हत्या कर देनी चाहिए. लिंडसे ग्राहम ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि पुतिन की हत्या के लिए रूस में किसी को सामने आना होगा. रूस और यूक्रेन के बीच जंग को तब ही खत्म किया जा सकता है.

अमेर‍िकी सीनेटर के इस बयान पर रूस बुरी तरह भड़क गया है और उसने इस मामले पर अपनी प्रति‍क्रिया दी है. रूसी दूतावास की तरफ से कहा गया है कि ल‍िंडसे ग्राहम की पुतिन की कत्ल करने की बात करना क्रिमिनल एक्ट है. अमेरिका में मौजूद रूसी राजदूत अनातोली एनटोनोव ने कहा कि अमेर‍िका को इस बयान पर आधिकारिक सफाई देनी चाहिए.

ग्राहम ने अपने बयान में आगे कहा कि केवल रूसी लोग ही इसे ठीक कर सकते हैं. कहना आसान है, करना कठिन है. अगर आप अपने शेष जीवन को अंधेरे में नहीं देखना चाहते हैं, घोर गरीबी से खुद को अलग-थलग रखना चाहते हैं तो किसी न किसी को यह कदम उठाना होगा. उन्होंने यहां ब्रूटस और कर्नल स्टॉफेनबर्ग का भी जिक्र किया. जूलियस सीजर एक रोमन जनरल थे, जिनकी ब्रूटस द्वारा हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा जर्मन सेना के अधिकारी कर्नल स्टॉफेनबर्ग ने 20 जुलाई, 1944 को जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की हत्या करने का प्रयास किया था.


पुत‍िन के करीबी लोगों पर अमेर‍िका न लगाए प्रतिबंध
बाइडेन प्रशासन ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी कुछ लोगों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की. नई पाबंदियों के तहत पुतिन के प्रेस सचिव दमित्री पेसकोव और रूस के बड़े उद्योगपति अलीशेर बुरहानोविच के साथ ही पुतिन के एक और करीबी पर निशाना साधा गया है. अमेरिका के विदेश विभाग ने यह घोषणा भी की कि वह 19 रूसी कारोबारियों और उनके परिजनों तथा संबंधियों पर वीजा पाबंदी लगा रहा है.

अमेर‍िका ने रूस को द‍िया ऑफर
अमेर‍िका और कई पश्चिमी देश यूक्रेन पर हमला करने की वजह से रूस पर प्रत‍िबंध लगा चुके है. यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन दुनिया की नजरों में खलनायक बन गए हैं, लेकिन अब अमेर‍िका ने रूस को अब एक ऑफर द‍िया है और कहा है कि अगर रूसी सेना यूक्रेन में जारी युद्ध को समाप्त कर देती है, तो उन पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है.

Share:

तेलंगाना की अदालत ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ के खिलाफ याचिका पर लगाया 10 लाख का जुर्माना

Fri Mar 4 , 2022
मुंबई: अमिताभ बच्चन आए दिन सुर्खियों में ही रहते हैं लेकिन उनकी आज ही रिलीज हुई फिल्म ‘झुंड’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, तेलंगाना की अदालत ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘झुंड’ के खिलाफ याचिका पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है.
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved