पनामा. पनामा नहर (Panama Canal) पर चीन (China) के बढ़ते प्रभाव से अमेरिका (America) में नाराजगी आय दिन सामने आती रही है। इसी बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने रविवार को पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो (Jose Raul Mulino) से एक बैठक में कहा कि पनामा को पनामा नहर क्षेत्र पर चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में बदलाव नहीं हुआ, तो ट्रंप प्रशासन आवश्यक कदम उठाने को तैयार होगा। बता दें कि रुबियो अपनी विदेश यात्रा के दौरान पनामा पहुंचे थे और यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी।
पनामा को अमेरिका की चेतावनी
अपनी पहली विदेश यात्रा पर रुबियो ने मुलिनो को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि पनामा नहर पर वर्तमान में चीन का प्रभाव देखने को मिल रहा है, जो कि अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि इसमें तुरंत बदलाव नहीं होता, तो अमेरिका को पनामा के साथ एक संधि के तहत अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे।
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के साथ ही पनामा पर चीन के प्रभाव को लेकर चिंता जताई थी। साथ ही उन्होंने पनामा को इस बात की सीधी चेतावनी दी थी कि जल्द से जल्द उसे पनामा नहर से चीन का प्रभाव कम करना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved