तेल अवीव। अमेरिका (America) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) इस्राइल-हमास युद्ध (Israel–Hamas War) को समाप्त करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। युद्ध शुरू होने के बाद से वह नौंवी बार मध्य पूर्व में अपने राजनयिक मिशन पर पहुंचे हैं। इस सप्ताह के अंत में काहिरा में होने वाले समझौते पर पहुंचने के लिए मध्यस्थों ने अंतिम प्रयास के रूप में जो बिल पेश किया है, उससे ब्लिंकन रविवार को इस्राइल पहुंचे। मंगलवार को मिस्र (Egypt) की यात्रा से पहले वह आज यानी सोमवार को इस्राइली शीर्ष अधिकारियों से बात करेंगे। इसके अलावा, वह नेतन्याहू (Netanyahu) और इस्राइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भी मुलाकात करेंगे।
ब्लिंकन के साथ यात्रा कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गाजा में उनका आगमन संघर्ष विराम वार्ता के महत्वपूर्ण समय पर हुआ है। वह क्षेत्र में युद्ध समाप्त करने के महत्व पर दबाव डालेंगे। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ब्लिंकन की यात्राओं का पूर्वावलोकन करने की बात कही।
ब्लिंकन के तेल अवीव पहुंचने से कुछ समय पहले, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक कैबिनेट बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर इस्राइल लचीला हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘हम बातचीत कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ देते ही रहें।’
इससे पहले, शुक्रवार को अमेरिका, मिस्र और कतर ने कहा कि वह दोहा में दो दिन की बातचीत के बाद एक समझौते पर पहुंच रहे हैं। जहां अमेरिका और इस्राइल अधिकारियों ने समझौते के लिए आशा व्यक्त की। वहीं, हमास ने इस्राइल की नई मांगों के प्रति प्रतिरोध का संकेत दिया। प्रस्ताव में तीन चरण की प्रक्रिया को रखा गया है, जिसमें हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा। बदल में इस्राइल गाजा से अपनी सेना हटा लेगा और फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
वहीं, मध्यस्थ वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ज्यादा आशावादी लग रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘हम पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं।’ संघर्ष विराम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम हार नहीं मान रहे हैं, हमारा प्रयास लगातार जारी है, जब तक कि युद्ध समाप्ति की घोषणा न हो जाए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved