वाशिंगटन। अमेरिकी (American) विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Secretary of State Antony Blinken) आज यानि 17 अगस्त को इस्राइल (Israel) के लिए रवाना होंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह इस्राइल-हमास (Israel–Hamas) के बीच युद्ध विराम (ceasefire) का प्रयास करेंगे, ताकि गाजा (Gaza) में बंधकों (hostages) की रिहाई में मदद की जा सके। इस दौरान वह क्षेत्र में सभी पक्षों के लिए तनाव को बढ़ने से रोकने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर भी जोर देंगे।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने शुक्रवार को कहा, विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन युद्ध विराम समझौते को अंतिम रूप देने और बंधकों तथा बंदियों की रिहाई के लिए गहन कूटनीतिक प्रयास जारी रखने के लिए 17 अगस्त को इस्राइल की यात्रा करेंगे। इस दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रस्तुत और मिस्र-कतर का समर्थन प्राप्त ब्रिजिंग प्रस्ताव रखा जाएगा। इस प्रस्ताव का उद्देश्य पूरे गाजा में मानवीय सहायता का विवरण सुनिश्चित करना है। इस प्रस्ताव से गाजा में युद्ध विराम हो जाएगा और सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित होगी।
पटेल ने आगे कहा, सचिव ब्लिंकन क्षेत्र के सभी पक्षों के लिए तनाव को बढ़ाने या किसी भी ऐसी कार्रवाई से बचने की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित करेंगे जो किसी समझौते को अंतिम रूप देने की क्षमता को कमजोर कर सकती है।
हमास द्वारा 7 अक्तूबर को किए गए हमले के बाद गाजा में संघर्ष तेज हो गया, जहां करीब 2500 आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इस्राइल की सीमा का उल्लंघन किया और लोगों को बंधक बना लिया। जिसके बाद से इस्राइल पूरे आतंकवादी समूह को खत्म करने के लक्ष्य के साथ लगातार हमले कर रहा है।
इससे पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूके, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ मिलकर एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें ईरान से इस्राइल को मिल रही सैन्य धमकियों को रोकने का आह्वान किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर परिणामों पर चर्चा की और सहायता के वितरण की तत्काल आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। व्हाइट हाउस के अनुसार, हमने तनाव को कम करने और गाजा में युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर पहुंचने के लिए चल रहे प्रयासों के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। संयुक्त बयान में कहा, हमने राष्ट्रपति बाइडन, मिस्र के राष्ट्रपति सिसी और कतर के अमीर तमीम के संयुक्त आह्वान का समर्थन किया कि इस सप्ताह के अंत में वार्ता को नवीनीकृत किया जाए, ताकि जल्द से जल्द समझौते को पूरा किया जा सके, इस बात पर जोर देते हुए कि अब और समय बर्बाद नहीं किया जा सकता है। सभी पक्षों को अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved