रियाद (Riyadh)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने सोमवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद (Riyadh, capital of Saudi Arabia) पहुंचे। यहां उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Arabia’s Crown Prince Mohammed bin Salman) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय संकट की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की। ब्लिंकन इस्राइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के कारण क्षेत्र में तनाव को रोकने के लिए मध्य-पूर्व के चार देशों की यात्रा पर हैं। उन्होंने मोहम्मद बिन सलमान के साथ गाजा में संकट का स्थायी समाधान तलाशने के लिए क्षेत्रीय समन्वय पर भी चर्चा की।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्लिंकन ने रियाद में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने गाजा में मानवीय जरूरतों को पूरा करने और संघर्ष को फैलने से रोकने के महत्व पर जोर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved