तेलअवीव। 7 अक्टूबर, 2023 को जब गाजा पट्टी (Gaza Strip) से 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे गए तो पूरा इजरायल (Israel) कांप गया. लोग दहशत में आ गए और सैकड़ों की जान चली गई. ऐसे में सवाल उठा कि दुनिया की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसियों में शुमार इजरायली एजेंसी मोसाद और उसका एंटी रॉकेट मिसाइल सिस्टम (Anti Rocket Missile System) हमले को रोकने में फेल कैसे हो गए, इश बात की चर्चा पूरे विश्व में है। वहीं इजराइल में फंसे अन्य देशों के लोगों को निकालने के लिए कई देश इजरायल से संपर्क कर रहे हैं। तो वहीं US और ब्राजील ने गाजा के लोगों के लिए मानवीय कॉरिडोर की मांग की है।
फलस्तीनी राष्ट्रपति से मिलेंगे ब्लिंकन
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जॉर्डन पहुंच गए हैं. वह जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय और फलस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करने वाले हैं. यहां पर हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग को लेकर बात होने वाली है
मिलिट्री ऑपरेशन जोन बना गाजा शहर
इजराल की सेना ने कहा है कि गाजा शहर मिलिट्री ऑपरेश जोन बन चुका है. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा मकसद हमास के सैन्य अड्डों को खत्म करना और उन्हें यहां से खदेड़ना है. इस बात को ध्यान में रखकर ही गाजा के लोगों को कहा गया है कि वे दक्षिणी हिस्से में चले जाएं, ताकि कम से कम नुकसान हो पाए.
ब्राजील के राष्ट्रपति ने की गाजा के लिए मानवीय गलियारे की मांग
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से बात की है. उन्होंने कहा है कि गाजा के लोगों को मिस्र तक जाने के लिए मानवीय गलियारा बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, मैंने मानवीय गलियारे के लिए अपना आह्वान व्यक्त किया ताकि जो लोग मिस्र के रास्ते गाजा पट्टी छोड़ना चाहते हैं वे सुरक्षित रह सकें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved