वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन ( Biden)को मिल रही बढ़त के मद्देनजर सीक्रेट सर्विस (US secret service) ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। बाइडन की सुरक्षा के लिए डेलावेयर विलमिंग्टन स्थित उनके निवास पर सीक्रेट सर्विस एजेंटों का नया दस्ता भेजा गया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी बाइडन को अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त हासिल हो गई है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के रुझान को देखते हुए सीक्रेट सर्विस जीत की संभावना वाले प्रत्याशी की सुरक्षा में एजेंट तैनात करने लगती है। चुनाव परिणाम घोषित होते ही निर्वाचित राष्ट्रपति को राष्ट्रपति जैसी ही सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा दी जाती है।
अमेरिका में सीक्रेट सर्विस के पास राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा है। सूत्रों के अनुसार 77 वर्षीय बाइडन की सुरक्षा में पिछले सप्ताह से ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट तैनात हो गए हैं। उनके जमीनी और हवाई आवागमन को भी सुरक्षा दी जा रही है। बुधवार को सुरक्षा का यह स्तर और बढ़ा दिया गया था। पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडन की सुरक्षा का विस्तृत ब्योरा देने से सीक्रेट सर्विस ने इन्कार कर दिया है।
बाइडन को जिस तरह से जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया में बढ़त मिली है, उससे उनकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने की संभावना ब़़ढ गई है। वह बहुमत के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पाने के करीब हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved