खार्तूम (सूडान)। अमेरिका (America) ने अफ्रीकी देश सूडान (African country Sudan) में संघर्ष के बीच अपने दूतावास के कर्मचारियों को हवाई मार्ग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसमें अमेरिकी (America) बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के प्रशासन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।
[relpsot]
इस बीच सूडान की सेना से संघर्ष कर रहे रैपिड सपोर्ट फोर्सेस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिकी बचाव अभियान में छह विमानों की मदद ली गई। उन्होंने अमेरिका के साथ निकासी प्रयासों में समन्वय किया। सनद रहे अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधी गंभीर स्थिति के कारण सूडान स्थित अपने दूतावास में कामकाज रोक दिया है। सूडान की राजधानी खार्तूम गोलियों और बम धमाकों से दहल रही है। सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच बड़े पैमाने पर गोलीबारी और बमबारी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved