img-fluid

US : एस जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से वैश्विक घटनाक्रम पर की चर्चा

December 27, 2024

वाशिंगटन. छह दिनों के अमेरिकी दौरे (US tour) पर गए विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के प्रमुख जेक सुलिवन (Jake Sullivan) से मुलाकात की। जहां दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की। इस मुलाकात के बारे में जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बुधवार वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर अच्छा लगा।

भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
जयशंकर ने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने ये भी बताया दोनों नेताओं ने मौजूदा क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बता दें कि जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका में हैं।


विदेश मंत्रालय ने जारी किया विज्ञप्ति
जयशंकर के अमेरिकी दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जयशंकर 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान, वह प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्षों से मिलेंगे। साथ ही, वह अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूतों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।

बता दें कि जयशंकर की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर में अमेरिका यात्रा और चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद हो रही है। अमेरिका और भारत के बीच उच्च स्तरीय बातचीत लगातार जारी है।

इससे पहले, मंगलवार को भारत और अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिकों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंध एक “वैश्विक रणनीतिक साझेदारी” के रूप में विकसित हुए हैं, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और आपसी हितों पर आधारित हैं।

Share:

बैंक अब ग्राहकों से क्रेडिट कार्ड बकाया पर वसूल सकेंगे 30 फीसदी से अधिक ब्याज

Fri Dec 27 , 2024
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) (National Consumer Disputes Redressal Commission (NCDRC) के 16 साल पुराने एक फैसले को खारिज कर दिया है जिसके बाद बैंक अब ग्राहकों (Customers) से क्रेडिट कार्ड (Credit cards) बकाया पर 30 प्रतिशत से अधिक ब्याज (More than 30 percent Interest) वसूल सकते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved