वाशिंगटन। अमेरिका और रूस अपने परमाणु हथियारों के भंडार को फ्रीज बनाए रखने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं। दोनों देश बातचीत के जरिये अपने हथियार नियंत्रण समझौते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जो अगले साल फरवरी में समाप्त हो रहा है।
इस संबंध में एक वार्ताकार ने बताया, यह अभी साफ नहीं है कि हथियारों को फ्रीज रखने का समझौता सफल होगा या नई स्टार्ट संधि में तब्दील होगा। अगर इस दिशा में आगे बढ़ते हैं तो तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव से पहले इसकी घोषणा की जा सकती है। ट्रंप प्रशासन चाहता है कि समझौते का विस्तार किया जाए और इसमें चीन को भी शामिल किया जाए।
वहीं, इस वार्ताकार ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, लेकिन वार्ताकारों को अभी भी अनुपालन और सत्यापन जैसे मसलों को हल करने की जरूरत है। उक्त वार्ताकार इसी हफ्ते हेलसिंकी में हथियार नियंत्रण वार्ता के अंतिम दौर की वार्ता के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved