डेस्क: अमेरिका (America) ने भारत (India) को 10 मिलियन डॉलर ($10 Million) कीमत की 1,400 से अधिक लूटी गईं कलाकृतियां (Artworks) लौटाईं हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि बुधवार (13 नवंबर 2024) को बताया कि उसने दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से चोरी की गई कलाकृतियों को वापस लाने की चल रही पहल के तहत ये सामान भारत को लौटाया है.
भारत को जो कलाकृतियां मिली हैं उनमें वे भी शामिल हैं, जो हाल तक न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में प्रदर्शित की गईं थीं. लौटाई गई वस्तुओं में एक दिव्य नर्तकी की बलुआ पत्थर की मूर्ति भी शामिल है, जिसे मध्य भारत से तस्करी करके लंदन लाया गया था. बाद में इसे बेच दिया गया था. मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इन वस्तुओं को आपराधिक तस्करी नेटवर्क की चल रही जांच के तहत बरामद किया गया. इसमें तस्कर सुभाष कपूर और नैन्सी वीनर का गिरोह भी है.
मैनहट्टन डीए के कार्यालय के अनुसार प्रेस स्टेटमेंट में होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन न्यूयॉर्क के विशेष एजेंट इन चार्ज विलियम एस वॉकर ने कहा, “आज जो सामान लौटाए गए हैं वे सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक की ओर से तस्करी की गई पुरावशेषों की बहु-वर्षीय, अंतर्राष्ट्रीय जांच में एक और जीत का प्रतीक है.” सीएनएन के अनुसार, लूटी गई कलाकृतियां बुधवार को न्यूयॉर्क के भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक समारोह में औपचारिक रूप से भारत को वापस सौंप दी गईं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved