• img-fluid

    कोविड-19: अमेरिका ने भारत के लिए यात्रा परामर्श में दी ढील, नागरिकों से सावधानी बरतने का किया आग्रह

  • July 20, 2021

    वाशिंगटन। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी को देखते हुए अमेरिका ने देश की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श में सुधार किया है। इसके तहत यात्रा परामर्श को उच्चतम ‘स्तर चार’ से कम करके ‘स्तर तीन’ कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अमेरिकी प्रशासन ने अपने उन नागरिकों से यात्रा पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, जो भारत की यात्रा करना चाहते हैं। बता दें, ‘स्तर चार’ का अर्थ है बिल्कुल यात्रा नहीं करना और ‘स्तर तीन’ में नागरिकों से अपनी यात्रा पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया जाता है।

    पाकिस्तान के लिए भी यात्रा परामर्श
    अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए भी यात्रा परामर्श में सुधार कर इसे ‘स्तर चार’ से ‘स्तर तीन’ किया है। क्षेत्र में कोविड-19 वैश्विक महामारी की स्थिति पर विचार करने के बाद विदेश मंत्रालय ने सोमवार (19 जुलाई) को भारत और पाकिस्तान के यात्रा परामर्श में सुधार किया। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भारत के लिए ‘स्तर तीन’ यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है।


    भारत की यात्रा पर पुनर्विचार
    मंत्रालय ने कहा, ‘यदि आप एफडीए द्वारा अधिकृत कोविड-19 रोधी टीकों की पूरी खुराक ले चुके हैं तो आपके संक्रमित होने और आप में गंभीर लक्षण दिखने का जोखिम कम हो सकता है। किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए सीडीसी के विशिष्ट सुझावों की समीक्षा करें। कोविड-19 के चलते भारत की यात्रा पर पुनर्विचार करें। अपराध और आतंकवाद के कारण सावधानी बरतें।’

    यात्रा परामर्श अच्छी तरह पढ़ने की सलाह
    हालांकि, सीडीसी ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर पाकिस्तान के लिए ‘स्तर दो’ का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया था, लेकिन देश में आतंकवाद की स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने ‘स्तर तीन’ का परामर्श बरकरार रखा है। मंत्रालय ने कहा, ‘आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करें। कोविड-19 के कारण पाकिस्तान को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। कुछ इलाकों में खतरा बढ़ गया है। यात्रा परामर्श अच्छी तरह पढ़ें।’

    Share:

    Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas के साथ शेयर की ये Photo, आप भी हो जाएंगे रोमांटिक

    Tue Jul 20 , 2021
    नई दिल्ली। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन साल साथ रहने का जश्न मनाया है. दोनों ने जुलाई 2018 में अपनी डेट नाइट्स के दौरान क्लिक की गई खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरें साझा कीं. दोनों ही तस्वीरों में कमाल लग रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved