मॉस्को । रूस के विदेश मंत्री (Russian Foreign Minister) सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने कहा है कि रूस के साथ सहयोग के कारण (Because of Cooperation with Russia) अमेरिका (US) भारत (India), चीन (China), मिस्र (Egypt) और कई अन्य देशों पर दबाव बना रहा है (Putting Pressure) ।
आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, लावरोव ने एक टीवी साक्षात्कार में अन्य देशों के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह सिर्फ अशिष्टता है, जो वाशिंगटन से फूट रही है, मुझे नहीं पता, यह (समझ से) परे है।”
उन्होंने कहा, “यह और भी चौंकाने वाली बात है कि चीन, भारत, मिस्र जैसी प्राचीन सभ्यताओं के खिलाफ इस तरह के ब्लैकमेल का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसी प्रकार का व्यवहार तुर्कों के साथ भी किया जा रहा है।”
उन्होंने आरबीसी टीवी चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण क्षण है, यह आधुनिक इतिहास में एक युगांतरकारी क्षण है, क्योंकि यह शब्दों के व्यापक अर्थों में ‘लड़ाई’ को दर्शाता है कि विश्व व्यवस्था कैसी दिखेगी।”
पश्चिम यूक्रेन के आसपास की स्थिति को शांति से हल नहीं करना चाहता है, लावरोव ने इस सवाल के जवाब में कहा कि यूक्रेन मामले को आखिर शांति से क्यों नहीं सुलझाया जा सकता है?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved