वॉशिंगटन । कोरोना महामारी के चलते अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा के लिए आवाजाही पर लगी रोक अगले एक महीने के लिए बढ़ा दी है. यूएस होमलैंड सिक्योरिटी के कार्यवाहक सचिव चाड वुल्फ ने इस संबंध में बताया है, उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मेक्सिको और कनाडा के साथ सीमाएं 20 अगस्त तक बंद रहेंगी.
कनाडा से कुछ दिन पहले की रिपोर्टों की पुष्टि करते हुए कि वाशिंगटन ने हाल ही में चार महीने पुराने शटडाउन को आगे बढ़ाया था. वुल्फ ने कहा कि इस फैसले से कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिली है. लेकिन दूसरी तरफ अमेरिका में पिछले 24 घंटों में, 969 नई मौतें दर्ज की गईं, जो कि 10 जून के बाद सबसे अधिक है. ये आंकड़ा बीमारी को नियंत्रण में लाने में अमेरिकी सरकार की विफलता को रेखांकित करता है.
वुल्फ ने एक ट्वीट में कहा, “मौजूदा प्रतिबंधों और मेक्सिको-कनाडा के साथ घनिष्ठ सहयोग की सफलता के आधार पर, होमलैंड सिक्योरिटी की तरफ से कनाडा और मैक्सिको के साथ हमारी बंदरगाहों पर गैर-आवश्यक यात्रा को 20 अगस्त तक बंद रखा जाएगा.”
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर देश वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने में विफल रहता है तो देश में कोरोना के मामले जल्द ही एक दिन में 100,000 से अधिक हो सकते हैं. वहीं, कनाडा में कोरोना के 1,08,000 से अधिक मामले हैं और 800 मौतें हुई हैं जबकि मेक्सिको में कोरोना के 3,17,000 मामले है और लगभग 37 हजार मौतें हुई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved