• img-fluid

    US: गोलीबारी में बच्चों को बचाने के लिए जान की बाजी लगाने वाले प्रिंसिपल की इलाज के दौरान मौत

  • January 16, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के आयोवा प्रांत (State of Iowa.) में बीते दिनों स्कूल में गोलीबारी (school shooting) हुई थी। इस गोलीबारी के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल डैन मारबर्गर (school’s principal is Dan Marburger) (56) बच्चों को हमलावर से बचाने के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे। मारबर्गर बीते कई दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे, अब आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गए और उनका निधन हो गया।


    बच्चों को बचाने में घायल हुए थे डैन
    डैन मारबर्गर आयोवा के पेरी हाई स्कूल के प्रिंसिपल थे। बीते दिनों इस स्कूल के ही एक 17 साल के छात्र ने स्कूल परिसर में गोलीबारी कर दी थी। इस गोलीबारी में एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी और छह अन्य लोग घायल हुए थे। घायलों में स्कूल के प्रिंसिपल डैन मारबर्गर भी थे। हमले के दौरान डैन ने हमलावर छात्र से बात करने की कोशिश की थी। डैन की वजह से ही स्कूल के कैफेटेरिया में मौजूद अन्य छात्रों को वहां से भागने का मौका मिल गया था। हालांकि आरोपी नहीं माना और उसने फायरिंग कर दी, जिसकी चपेट में आने से डैन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में आरोपी ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

    सम्मान में आधा झुका रहेगा आयोवा का झंडा
    बीते करीब 10 दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 14 जनवरी की सुबह करीब आठ बजे डैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। डैन की मौत पर आयोवा के लोगों ने दुख जताया है। आयोवा की गवर्नर ने डैन के सम्मान में राज्य का आधिकारिक झंडा अंतिम संस्कार वाले दिन आधा झुका रखने का एलान किया है। डैन की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि ‘जब उन्हें स्कूल में गोलीबारी होने का पता चला तो उन्हें आशंका थी कि उसके पिता भी इसका शिकार हुए होंगे, क्योंकि वह अपने से पहले बच्चों की जान की फिक्र करने वाले व्यक्ति थे।’

    Share:

    Brazil: दुनिया को फिट रहने का मंत्र देने वाली इन्फ्लुएंसर की 35 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत

    Tue Jan 16 , 2024
    सल्वाडोर (Salvador)। ब्राजील (Brazil) की इन्फ्लुएंसर मिला डी जीसस (Influencer Mila De Jesus Dies), जो पूरी दुनिया को फिट रहने का मंत्र (Mantra to keep the world fit) देती थीं। वो खुद महज 35 साल की उम्र में जिंदगी (Defeat from life age 35) से हार गईं। दरअसल, उनकी मौत दिल का दौरा (death heart […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved