नई दिल्ली। दुनिया के तमाम देशों को अमेरिका (America) में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) का बेसब्री से इंतजार है। वहीं इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट (Presidential Debate) आयोजित किया गया। इस डिबेट की शुरुआत में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और अपना-अपना परिचय भी दिया। बता दें कि अमेरिका के इतिहास में पिछले आठ सालों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की तरफ से हाथ नहीं मिलाया गया था।
ट्रंप पर हैरिस ने शुरू की आरोपों की बौछार
डिबेट की शुरुआत के बाद दोनों उम्मीदवारों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हुआ। इस दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया कि ट्रंप हमारे लिए सबसे खराब इकोनॉमी और लोकतंत्र छोड़कर गए थे। इस दौरान कमला हैरिस ने कहा कि वे एक मध्यम वर्ग परिवार से आती हैं और अकेली उम्मीदवार हैं जिनके पास अमेरिका के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की योजना है।
ट्रंप ने बाइडन सरकार पर लगाए आरोप
इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने देश की मौजूदा बाइडन सरकार पर आरोप लगाया कि देश में महंगाई का सबसे खराब दौर है। डिबेट के दौरान ट्रंप बहस में बार-बार बाइडन की चीन को लेकर पॉलिसी पर कमला हैरिस पर निशाना साध रहे थे। जिसपर कमला हैरिस ने कहा आप की सरकार तो चीन को सप्लाई कर रही थी।
ट्रंप ने किया खुद की हत्या के प्रयास का जिक्र
इस डिबेट के दौरान जब ट्रंप ने अपराध नियंत्रण को लेकर बाइडन सरकार के रिकॉर्ड पर हमला किया, तो हैरिस ने जवाब दिया कि यह टिप्पणी किसी ऐसे व्यक्ति की ओर से की जा रही है, जिस पर कई बार आपराधिक आरोप लगे हैं। जिस पर ट्रंप ने कहा कि उनके खिलाफ मामले न्याय विभाग के हथियारीकरण का एक उदाहरण हैं, ताकि एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को निशाना बनाया जा सके। फिर उन्होंने 13 जुलाई की हत्या के प्रयास का जिक्र करते हुए कहा, शायद मैंने उन बातों के कारण सिर पर गोली खाई है। वे लोकतंत्र की बात करते हैं, मैं लोकतंत्र के लिए खतरा हूं, आप लोग लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।
आप एक कलंक हैं- कमला हैरिस
वहीं इस पर पलटवार करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में दुनिया की यात्रा की है। विश्व के नेता डोनाल्ड ट्रंप पर हंस रहे हैं। वे कहते हैं कि आप एक कलंक हैं।
इजरायल-हमास युद्ध आमने-सामने ट्रंप और हैरिस
कमला हैरिस ने इस दौरान गाजा में इजरायल-हमास युद्ध पर दो-राज्य समाधान की वकालत की। इस पर ट्रंप ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो स्थिति कभी यहां तक नहीं पहुंचती, ट्रंप ने कहा कि हैरिस इजरायल के साथ-साथ क्षेत्र में अरब आबादी से भी नफरत करती हैं। इस पर कमला हैरिस ने जवाब दिया कि ट्रंप के दावे सच नहीं हैं और उन्होंने इजरायल के प्रति अपने समर्थन पर जोर दिया।
ट्रंप के पास आपके लिए कोई योजना नहीं है- हैरिस
अर्थव्यवस्था और जीवन-यापन की लागत पर एक सवाल के जवाब पर हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए, कहा कि उनके पास आपके लिए कोई योजना नहीं है। इस बहस के दौरान ट्रंप ने आव्रजन पर बाइडन सरकार के रिकॉर्ड पर हैरिस को निशाना बनाना शुरू किया, इस पर कमला हैरिस ने कहा कि अब आप वही पुरानी थकी हुई रणनीति, झूठ, शिकायतों को सुनने जा रहे हैं।
हमने ट्रंप की गंदगी को साफ किया- कमला हैरिस
कमला हैरिस ने कहा कि आइए बात करते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने हमारे लिए क्या छोड़ा था, ट्रंप ने हमें महामंदी के बाद से सबसे खराब बेरोजगारी दी है। ट्रंप ने हमें एक सदी में सबसे खराब सार्वजनिक स्वास्थ्य महामारी दी है और हमने जो किया है वह डोनाल्ड ट्रंप की गंदगी को साफ करना है। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने शिकायत की कि कोविड महामारी के दौरान शानदार काम के लिए उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिला। उन्होंने कहा, हमने महामारी के दौरान शानदार काम किया।
हैरिस पर ट्रंप ने किया व्यक्तिगत हमला
इसके बाद ट्रंप ने हैरिस पर व्यक्तिगत हमला किया उन्होंने कहा कि वह एक मार्क्सवादी हैं, उनके पिता मार्क्सवादी हैं। हालांकि इस दौरान हैरिस पूरे समय मुस्कुराते हुए दिखीं। वहीं गर्भपात के मुद्दे पर आगे बढ़ते हुए, हैरिस ने चेतावनी दी कि अगर डोनाल्ड ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बनेंगे तो वे गर्भपात पर प्रतिबंध लगा देंगे। इस पर ट्रंप ने कहा वह झूठ बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कानून कांग्रेस से पारित नहीं होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved