img-fluid

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड 66.9 फीसद मतदान

November 07, 2020

वाशिंगटन । अमेरिका में इस वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव ( US presidential election) में करीब 16 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया। यह 120 वर्षों के दौरान एक रिकॉर्ड है। चुनाव पर नजर रखने वाली वेबसाइट यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष 23 करोड़ 90 लाख लोग मतदान करने के योग्य थे। इनमें से करीब 16 करोड़ लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  आने वाले सप्ताह में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। इसके अनुसार तीन नवंबर के चुनाव में रिकॉर्ड 66.9 फीसदी मतदान (record 66.9 percent voting) हुआ, जो वर्ष 1900 के बाद का सर्वाधिक मतदान है। इससे पहले वर्ष 1900 के चुनाव में 73.7 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2016 में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2008 में यह आंकड़ा 58 फीसद था।

यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के अनुसार मिनिसोटा और मेन में इस वर्ष सर्वाधिक 79.2 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद आयोवा में यह 78.6 प्रतिशत रहा। ट्रंप मेन और आयोवा से जीते हैं और मिनिसोटा से उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन ने जीत दर्ज की है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के निदेशक जे कंसारा ने कहा है कि ट्रंप ने अल्पसंख्यक समुदायों को एकजुट करने के लिए काफी काम किया है। उधर, कंसारा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बाइडन समर्थक नेहा दीवान ने कहा कि राष्ट्रपति ने लोगों को बांटने का काम किया है।

मीडिया संगठन एबीसी, सीबीएस और एनबीसी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस संबोधन से दूरी बनाते दिखे, जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव को उनसे चुराने का आरोप लगा रहे थे। एमएसएनबीसी के ब्रायन विलियम्स ने भी राष्ट्रपति के भाषण को बीच में रोका। हालांकि फॉक्स न्यूज चैनल और सीएनएन ने उनका पूरा भाषण प्रसारित किया। ट्रंप के भाषण के दौरान ही सीएनएन के एंडरसन कूपर ने कहा कि ट्रंप एक ऐसे आलसी कछुए की तरह पेश आ रहे हैं, जिसे पता हो कि उसका समय समाप्त हो चुका है और वह अब आराम कर रहा हो।

चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो महामारी से जूझ रही 376 काउंटियों में से 93 फीसद में ट्रंप को जोरदार समर्थन मिला है। डकोटा, मोंटाना, नेब्रास्का, विस्कॉन्सिन और आयोवा के ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर वोट ट्रंप के खाते में गए हैं। 36 फीसद ट्रंप मतदाताओं का मानना है कि महामारी नियंत्रण में है। वहीं 47 फीसद का मानना है कि यह कुछ हद तक नियंत्रण में हैं। वहीं बाइडन को वोट देने वाले 82 फीसद का मानना है कि महामारी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है।

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चुनाव में धांधली के आरोपों के बीच कई जगह ट्रंप और बाइडन समर्थकों में झड़प की खबर है। कांटे के मुकाबले वाले एरिजोना प्रांत में रात चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प हो गई। इस दौरान ट्रंप समर्थक कई लोग हथियार लिए हुए थे। फिलाडेल्फिया में पुलिस ने कहा कि उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से हथियार जब्त किया है। न्यूयॉर्क, वाशिंगटन सहित विस्कॉन्सिन, लॉस वेगास, नेवादा, डेट्रायट, मिशिगन, अटलांटा और जार्जिया में भी समर्थकों के आपस में भिड़ने की खबर है।

चुनाव में धांधली को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के दावों का समर्थन नहीं करने पर ट्रंप जूनियर ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली रिपब्लिकन नेता निक्की हेली की आलोचना की है। बता दें कि 2024 के चुनाव में निक्की को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

Share:

इमरान को नहीं है गिलगित-बाल्टिस्तान को प्रांत का दर्जा देने का कानूनी अधिकार

Sat Nov 7 , 2020
लंदन । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिलगित-बाल्टिस्तान को प्रांत का दर्जा देने का कानूनी अधिकार नहीं है। उन्होंने ऐसा करके संविधान से इतर कार्य किया है, इस बाबत उनकी अवैध घोषणा निंदनीय है। यह बात कश्मीर नेशनल पार्टी के चेयरमैन अब्बास बट ने कही है। वर्चुअल ऑनलाइन कार्यक्रम माई वॉयस में अब्बास बट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved