img-fluid

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी

November 05, 2020


वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत की ओर अग्रसर हैं। अगर कोई चमत्कारिक उलटफेर नहीं होता है तो जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। इसी बीच अमेरिका में कई हिस्सों में प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात लोअर मैनहट्टन में प्रदर्शनकारियों की एक अनियंत्रित भीड़ के साथ पुलिस भिड़ गई, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने एक गली में आग लगा दी और एक अधिकारी के सामने सीधे थूक दिया। इसके अलावा वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में शांतिपूर्ण विरोध के बाद 60 लोगों की गिरफ्तारी के बाद टकराव हुआ। इससे पहले ‘काउंट द वोट’ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया।

कई अन्य शहरों में भी प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने कहा कि ओरेगन नेशनल गार्ड को बुधवार विरोध प्रदर्शन के बाद पोर्टलैंड शहर में बुलाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के समूह नेशहर के निचले हिस्से में संपत्ति नष्ट करने के बाद दंगा किया। इस दौरान जमकर हिंसा भी हुई।

पोर्टलैंड, ओरिलैंड, फिलाडेल्फिया, शिकागो और न्यू यॉर्क में प्रदर्शन जारी हैं। लोग वोटों की गिनती के साथ-साथ अश्वेत आंदोलन और अन्य मुद्दों को भी उठा रहे हैं। न्यू यॉर्क के मैनहैटन में ही पुलिस ने 20 लोगों को अरेस्ट किया था। उन पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान आगजनी करने, लोगों पर कचरा-अंडे फेंकने का आरोप है।

अमेरिका में राष्ट्रपति के अधिकारिक निवास व्हाइट हाउस से महज कुछ दूरी पर स्थित ब्लैक लाइव मैटर प्लाजा पर एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने के लिए जमा हो गए थे। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने वॉशिंगटन की सड़कों पर मार्च निकाला और कई बार यातायात को बाधित किया और पटाखे जलाए।

बता दें कि अमेरिका में इस वक्त राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अधिकतर राज्यों में गिनती पूरी हो गई है लेकिन जिन राज्यों में गिनती चल रही है, वहां के इलेक्टोरल वोट पूरे नतीजे को बदल सकते हैं।

Share:

प्रचार के अंतिम दिन नीतीशकुमार का ऐलान, ये मेरा आखिरी चुनाव

Thu Nov 5 , 2020
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है। यह मेरा अंतिम चुनाव है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved