img-fluid

US presidential election: ट्रंप और बिडेन के बीच जीत का अंतर कम, पोल में दावा

November 03, 2020

नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला रहा। इन दोनों के बीच का जीत का अंतर कम हुआ है। सोमवार को चुनाव की शाम के दौरान ताजा पोल ने इसका खुलासा किया है।

मुख्य चुनावी राज्यों में जो बिडेन, डोनाल्ड ट्रंप से 2.9 फीसदी अंकों की बढ़त पर हैं, जो रियल क्लियर पॉलिटिक्स के अनुसार त्रुटि के मार्जिन के तहत आता है और यह औसतन प्रमुख जनमत सर्वेक्षणों को बनाए रखता है। हाल की दिनों में बिडेन की बढ़त में धीमापन आया है, क्योंकि ट्रंप और उनके परिवार ने बैटलग्राउंड्स राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं।

इनमें 15 रैलियां राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा की गई हैं। चुनाव से तीन दिन पहले तक उपराष्ट्रपति माइक पेंस समेत ट्रंप परिवार ने कुल 40 रैलियां की हैं। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में बिडेन, कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी काफी जनसभाएं की हैं। चुनाव की शाम बिडेन ओहिया में, ओबामा फ्लोरिडा तो कमला हैरिस पेंसिल्वेनिया में थीं। वहीं ट्रंप ने उत्तर कैरोलिना, फ्लोरिडा, विंसकॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में चुनावी रैलियां कीं। राष्ट्रीय तौर पर देखें तो रियल क्लियर पॉलिटिक्स के मुताबिक जो बिडेन के खिलाफ 6.5 फीसदी अंक पीछे चल रहे थे।

कुछ दिन पहले बिडेन आठ अंकों से आगे थे। हालांकि ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि इस बार भी ट्रंप बहुमत के साथ जीतेंगे और दोबारा राष्ट्रपति बनेंगे। FiveThirtyEight.Com के नेट सिल्वर का कहना है कि ट्रंप के चुनाव जीतने की संभावना दस फीसदी है, हालांकि उसका अनुमान 2016 में गलत हो गया था।  नेट सिल्वर ने कहा कि अगर बिडेन ने दो से तीन फीसदी पॉपुलर वोट जीत लिए, तब इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए जीत पक्की हो सकती है, लेकिन अगर बिडेन को दो अंकों से भी कम पॉपुलर वोट मिले तो साफ तौर पर ट्रंप एक बार फिर जीत जाएंगे।

Share:

4 नंवबर को है करवा चौथ का व्रत, जानें चंद्रमा का क्‍या महत्‍व है

Tue Nov 3 , 2020
करवा चौथ का व्रत कल 04 नवंबर दिन बुधवार को है। इस दिन पतिव्रता महिलाएं अपने अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। दिन भर बिना अन्न तथा जल के व्रत रखकर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं। उसके बाद पति के हाथों से जल ग्रहण तथा पारण कर व्रत पूरा करती हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved