img-fluid

US Presidential Election: कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर, जानें सट्टा बाजार में किस नेता पर लग रहे दांव

October 31, 2024

वॉशिंगटन। अमेरिका (US) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में मतदान (Voting) के लिए अब कुछ ही दिन का समय बचा है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि चुनाव में किस उम्मीदवार (Candidates) का दावा मजबूत है। विभिन्न सर्वेक्षणों में पता चला है कि राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस (Kamala Harris) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कांटे की टक्कर (tough competition) है और चुनाव के नतीजे किसी के भी पक्ष में जा सकते हैं।


विभिन्न सर्वेक्षणों में नजदीकी मुकाबला
बुधवार तक, लगभग छह करोड़ अमेरिकी लोगों ने 5 नवंबर को होने वाले आम चुनावों के लिए मेल-इन-वोट या व्यक्तिगत रूप से मतदान कर दिया है। बुधवार को जारी किए गए एक सर्वे से पता चला है कि ट्रंप पेंसिल्वेनिया और उत्तरी कैरोलिना में कमला हैरिस से सिर्फ एक प्रतिशत अंक आगे हैं, जबकि मिशिगन में दोनों के बीच बराबरी है। एरिजोना, नेवादा, जॉर्जिया और विस्कॉन्सिन में भी कांटे की टक्कर है। एक अन्य सर्वे में पेंसिल्वेनिया में दोनों उम्मीदवारों को 48 प्रतिशत अंकों के साथ बराबरी पर रखा गया है, जबकि कमला हैरिस विस्कॉन्सिन में ट्रंप से छह अंक और मिशिगन में पांच अंक आगे हैं। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए किसी उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होगी।
विज्ञापन

सट्टा बाजार में ट्रंप का दबदबा
सभी प्रमुख पोल पर नजर रखने वाली एजेंसी रियल क्लियर पॉलिटिक्स का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप को 0.4 प्रतिशत अंकों की मामूली बढ़त है, जबकि जिन राज्यों में दोनों के बीच कड़ी टक्कर है, वहां भी ट्रंप को सिर्फ एक प्रतिशत की बढ़त है। हालांकि, सट्टेबाज़ी के बाज़ार में ट्रंप 63.1 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि हैरिस 35.8 अंकों के साथ आगे हैं।

Share:

Bihar: गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग में मां और बेटे की मौत, मातम में बदली दिवाली की खुशियां

Thu Oct 31 , 2024
कैमूर। बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में दुर्गावती थाना (Durgawati Police Station) क्षेत्र के बहेरा गांव में एक घर में गैस सिलेंडर (gas cylinder) लीकेज (leakage) होने से घर में आग लग गई। जहां इस दर्दनाक हादसे (Tragic accidents) में मां (Mother) सहित पुत्र (Son) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका बहेरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved