वॉशिंगटन। यूक्रेन पर पिछले एक महीने से जोरदार हमले (Russia Ukraine War) कर रहे रूस(Russia) को रोकने के लिए अमेरिका(America) एक और दांव खेलने जा रहा है। दरअसल, अब सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) यूरोपीय देशों(European countries) से बात करके रूस को रोकने की रणनीति तैयार करेंगे। इसके लिए वह 25 मार्च को पोलैंड की यात्रा (trip to poland) करेंगे।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, जो बाइडन पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इस दौरान वह यह भी बताएंगे कि मानवीय संकट को रोकने के लिए अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर क्या-क्या कर रहा है। प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार रात एक बयान में कहा कि बाइडन वहां के नेताओं से मिलने के लिए पहले ब्रसेल्स और फिर पोलैंड जाएंगे। दरअसल, यूक्रेन संकट के समय पोलैंड सबसे बड़े शरणार्थी देश के रूप में उभरकर सामने आया है और रूस के खिलाफ उसने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved