• img-fluid

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ईरान से नावेद अफकारई को मृत्यु दंड नहीं देने का आग्रह किया

  • September 04, 2020


    वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोकप्रिय कुश्ती स्टार नावेद अफकाराई को मृत्यु दंड नहीं देने की अपील की है।

    श्री ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “यह सुनकर कि ईरान एक महान और लोकप्रिय 27 वर्षीय कुश्ती स्टार नावेद अफकाराई को मारना चाहता है, जिसने सड़कों पर सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लिया था।” उन्होंने कहा, “मैं ईरान के नेताओं की बहुत सराहना करूंगा यदि आप इस युवा के जीवन को बख्श देंगे और उसे फांसी नहीं देंगे। धन्यवाद।”

    उन्होंने कहा एक सार्वजनिक अपील में कहा कि ईरान को युवा कुश्ती स्टार नावेद अफकाराई का जीवन बख्श देना चाहिए। श्री अफकाराई और अन्य प्रदर्शनकारी केवल ईरान में बिगड़ती आर्थिक स्थितियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा, “वे देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और मुद्रास्फीति का विरोध कर रहे थे।”

    Share:

    अमेरिका डब्ल्यूएचओ को अब नहीं देगा एक भी डॉलर, जबकि देना था आठ करोड़ डॉलर का अंशदान

    Fri Sep 4 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से हटने की अपनी पूर्व घोषणा पर कायम रहते हुए संस्था को आठ करोड़ डॉलर (600 करोड़ रुपये) का अंशदान देने से इन्कार कर दिया है। इस धनराशि को वह अब संयुक्त राष्ट्र के बिलों के भुगतान के लिए खर्च करेगा। उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved