• img-fluid

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार के निए नामित, इजराइल-यूएई के बीच कराया था शांति समझौता

  • September 09, 2020

    न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप को इज़राइल-संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शांति समझौते में उनकी भूमिका के लिए, नार्वे के एक सांसद क्रिस्चियन टायब्रिंग-गेजेड द्वारा नामित किया गया है. ट्रंप की मध्यस्थता के बाद ही दोनों देशों के बीच ये समझौता हो पाय था. इजराइल और यूएई ने 13 अगस्त को इस समझौते का एलान किया था.

    यूएई और इजराइल के बीच शांति समझौते ने दुनिया के कूटनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दिया. ये समझौता इसलिए खास है, क्योंकि अभी तक मिडिल ईस्ट के दो देशों को छोड़कर कोई भी इजराइल को एक देश के तौर पर मान्यता नहीं देता है. लेकिन अब यूएई ने भी इजराइॢल को मान्यता दे दी है.

    ये समझौता भारत के लिए कैसा है?

    भारत का सीधे तौर पर इस समझौते से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन समझौते के पीछे छिपी बातें भारत के हक में हैं. इस्लामिक देश यूएई और यहूदियों के देश इजराइल के बीच ये शांति समझौता अमेरिका ने कराया है. क्योंकि अमेरिका को मीडिल ईस्ट में ईरान से बदला लेना है और चीन के पर भी कतरने हैं. चीन, ईरान के जरिए इस इलाके में दाखिल हो रहा था. ईरान की ना तो यूएई से और ना ही इजराइल से बनती है.

    Share:

    यूनेसको की विश्व विरासत सूची में शामिल होगा कश्मीर का मुगल गार्डन

    Wed Sep 9 , 2020
    श्रीनगर: विश्व विरासत की सूची में कश्मीर का मुगल गार्डन भी सुचीबद्ध किया गया है। यूनाइटेड नेशनस ऐजूकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल आग्रेनाइजेशन अर्थात यूनेस्को की विश्व विरासत साइटस में जम्मू कश्मीर के ऐतिहासिक मुगल गार्डन को जगह मिलने जा रही है और इसके लिए सरकार ने छह मुगल गार्डन का डेजियार भी तैयार करना शुरू कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved