वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने अफगानिस्तान(Afghanistan) की तालिबान सरकार(Taliban government) से अपील की है कि वह दो साल से बंधक अमेरिकी नौसैनिक मार्क फ्रेरिच (hostage US Marine Mark Frerich) को तत्काल रिहा (release immediately) करे। बाइडन (Biden) ने बयान जारी कर कहा कि सिविल इंजीनियर फ्रेरिच (civil engineer frerich) अफगानिस्तान में एक दशक से ज्यादा समय से जनता की मदद कर रहे थे। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया फिर भी उन्हें तालिबान ने बंधक बनाकर रखा है। तालिबान की यह क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
बयान के अनुसार फ्रेरिच अमेरिका के इलिनॉय के रहने वाले हैं। बाइडन ने कहा कि फ्रेरिच का परिवार बीते दो सालों से यह दर्द सह रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है। वह सोच रहा है कि वह कहां व किस हालत में है। उनकी वापसी के इंतजार में है। बंधक बनाना ‘क्रूरता और कायरता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved