• img-fluid

    अमेरिकी राष्ट्रपति बोले-दो साल से बंधक नौसैनिक फ्रेरिच को रिहा करे तालिबान, क्रूरता मंजूर नहीं

  • January 31, 2022

    वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने अफगानिस्तान(Afghanistan) की तालिबान सरकार(Taliban government) से अपील की है कि वह दो साल से बंधक अमेरिकी नौसैनिक मार्क फ्रेरिच (hostage US Marine Mark Frerich) को तत्काल रिहा (release immediately) करे। बाइडन (Biden) ने बयान जारी कर कहा कि सिविल इंजीनियर फ्रेरिच (civil engineer frerich) अफगानिस्तान में एक दशक से ज्यादा समय से जनता की मदद कर रहे थे। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया फिर भी उन्हें तालिबान ने बंधक बनाकर रखा है। तालिबान की यह क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
    बयान के अनुसार फ्रेरिच अमेरिका के इलिनॉय के रहने वाले हैं। बाइडन ने कहा कि फ्रेरिच का परिवार बीते दो सालों से यह दर्द सह रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है। वह सोच रहा है कि वह कहां व किस हालत में है। उनकी वापसी के इंतजार में है। बंधक बनाना ‘क्रूरता और कायरता है।



    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकियों या किसी भी निर्दोष नागरिक की सुरक्षा को खतरा कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बंधक बनाना तो क्रूरता व कायरता है। तालिबान फ्रेरिच को तत्काल रिहा करे। इस मामले में उसकी कोई बात नहीं मानी जा सकती, यह बातचीत का विषय नहीं है।
    इसके साथ ही बाइडन ने चेतावनी दी है कि फ्रेरिच व दूसरे देशों में गलत ढंग से बंधक बनाए गए अन्य सभी अमेरिकी जब तक अपने घर नहीं लौट जाते तब तक उनकी सरकार इस मामले में लगातार कदम उठाती रहेगी।
    तालिबान ने 15 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान पर फिर नियंत्रण कर लिया था। 20 साल बाद अमेरिका ने यह देश उसके हवाले कर अपनी सेना को वहां से निकाल लिया। उसके बाद से अफगानिस्तान भारी आर्थिक, मानवीय व सुरक्षा संकट से गुजर रहा है। दुनियाभर में अफगान सरकार की संपत्तियों को जब्त करने, विदेशी मदद स्थगित होने व तालिबान पर अंतररराष्ट्रीय पाबंदियों के चलते पहले से बेहद गरीबी झेल रहा अफगानिस्तान बड़े वित्तीय संकटों का सामना कर रहा है।

    Share:

    किसान संगठन आज मना रहे विश्वासघात दिवस, देश के 500 जिलों में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

    Mon Jan 31 , 2022
    नई दिल्‍ली । संयुक्त किसान मोर्चा Samyukt Kisan Morcha (SKM) आज देशभर में ‘विश्वासघात दिवस’ मनाने जा रहा है. किसानों (Farmers) के साथ हुए धोखे का विरोध करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 जनवरी को हुई अपनी बैठक में यह फैसला किया था. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved