• img-fluid

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने की भारतीय मीडिया की तारीफ, यूएस के पत्रकारों में बढ़ी नाराजगी

  • September 29, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा, भारतीय प्रेस (Indian Press) अपने अमेरिकी समकक्षों (US counterparts) की तुलना में बेहतर व्यवहार करता है। इस पर अमेरिकी मीडिया नाराज (American media) हो गया है। वहीं अब व्हाइट हाउस(the White House) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की एक टिप्पणी से नाराज अमेरिकी मीडिया को शांत करने की कोशिश की है। दरअसल, बाइडन ने कहा था कि भारतीय प्रेस अपने अमेरिकी समकक्षों की तुलना में बेहतर व्यवहार करता है।



    इस पर अमेरिकी मीडिया (american Media)की नाराजगी पर व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति की टिप्पणियों का अर्थ सख्त लहजे के रूप में नहीं था। बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली निजी बैठक में भारतीय प्रेस की प्रशंसा की और अमेरिका की तुलना में उन्हें बेहतर व्यवहार करने वाला बताया।
    अमेरिकी पत्रकारों पर उन्होंने कहा कि वे देश के एक विदेशी प्रमुख के सामने सही सवाल नहीं पूछते हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने जब सोमवार को अमेरिकी मीडिया के कई सवालों का सामना किया तो उन्होंने राष्ट्रपति की टिप्पणी का बचाव भी किया।
    उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा वह यह था कि रिपोर्टर हमेशा पाइंट पर नहीं होते हैं। एक रिपोर्टर ने पूछा, भारतीय प्रेस दुनिया में 142 वें स्थान पर है, जबकि अमेरिकी मीडिया 44वें स्थान पर है। ऐसे में वे भारतीय प्रेस की तुलना में हमसे कैसे कह सकते हैं? इस पर साकी ने कहा, राष्ट्रपति निश्चित ही प्रेस और उसकी आजादी की भूमिका का सम्मान करते हैं।

    Share:

    Punjab में घमासान जारी, Sidhu को मनाने बदलने पड़ सकते हैं कई बड़े फैसले

    Wed Sep 29 , 2021
    नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भले ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद (Punjab Congress President) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है, किन्‍तु यहां की राजनीति में इस इस्‍तीफे के बाद भूचाल आ गया है, हालांकि अभी तक आलाकमान ने सिद्धू का इस्‍तीफा मंजूर नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved