img-fluid

US: पिता के लिए परेशानी का सबब बने राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर, अबैध बंदूक-ड्रग्स.. जैसे मुकदमे हैं दर्ज

September 16, 2023

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US president Joe biden) के खिलाफ मंगलवार को महाभियोग के जांच (investigation into impeachment) के आदेश (Orders) के बाद से अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई. व्हाइट हाउस (White House) ने बाइडेन के समर्थन में कहा कि उनका किसी भष्ट्राचार से कोई लेना देना नहीं है।

बाइडेन के ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने बराक ओबामा की सरकार (Barack Obama’s government) में उप-राष्ट्रपति रहते हुए पद का दुरुपयोग किया और अपने बेटे हंटर बाइडेन को फायदा पहुंचाया. हंटर बाइडेन (Hunter Biden) पर अमेरिकी न्यायालय में तीन मामलों में आरोप लगाए गए हैं. उन पर आरोप है कि साल 2018 में उन्होंने बंदूक खरीदने के लिए झूठ बोला था और अपने नशे के लत की जानकारी नहीं दी थी।

एक खबर के मुताबिक हंटर बाइडेन ने बाद में कबूला था कि उन्होंने कोल्ट रिवॉल्वर खरीदने के लिए नशे के आदी होने की बात छुपाई थी. इस मामले में हंटर को दोषी ठहराया गया है और वह कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं. अमेरिका में इस जुर्म के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।


कुल तीन मामले में आरोप किए गए तय
– हंटर बाइडेन पर रिहैब (लत छुडाने वाली जगह, अमूमन नशे की लत) से बाहर निकलते ही बंदूक खरीदने का आरोप
– बंदूक की खरीद के लिए दिए गए फार्म में झूठ बोलने का आरोप
– नशे के आदी होने के बावजूद बंदूक रखने का जुर्म

खबर के मुताबिक, अमेरिकी इतिहास में पहली बार हो रहा जब एक राष्ट्रपति के बेटे पर आपराधिक मुकदमा सिद्ध हुआ है. हंटर बाइडेन पर टैक्स चोरी का भी आरोप है. उनपर आरोप है कि उन्होंने लाखों डॉलर टैक्स की चोरी की है. आरोपों के अनुसार, हंटर बाइडेन 2017 और 2018 में 1.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की आय पर अपना कर रिटर्न समय पर दाखिल नहीं किया था. महज दो साल में उन की कमाई पर $ 100,000 से ज्यादा टैक्स बकाया था।

बाइडेन पर जांच
हंटर बाइडेन पर आरोप तय होने से दो दिन पहले ही उनके पिता जो बाइडेन पर अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने महाभियोग की जांच को मंजूरी दी. केविन मैक्कार्थी ने बाइडेन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी जनता को अपने बेटे हंटर बाइडेन के विदेशी बिजनेस डील्स को लेकर झूठ कहा है. केविन मैक्कार्थी ने बताया कि ये जांच जो बाइडेन की ओर से “सत्ता के दुरुपयोग, बाधा और भ्रष्टाचार के आरोपों” को लेकर है. वहीं व्हाइट हाउस ने कहा है कि जो बाइडेन अपने बेटे के व्यापार से कोई ताल्लुक नहीं रखते हैं।

व्हाउट हाउस ने किया बचाव
जो बाइडेन पर कथित भष्ट्रचार को आरोप को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि महाभियोग की जांच एक राजनीतिक षड़यंत्र है।

Share:

'जवान' फिल्‍म में साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रियामणि का खुलासा, बोली- डायरेक्टर एटली ने उन्हें धोखा दिया

Sat Sep 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । शाहरुख खान (Shahrukh Khan )की ‘जवान’ में कई जाने-माने स्टार्स सपोर्टिंग रोल (supporting role)में हैं। इनमें साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रियामणि (actress priyamani)भी शामिल हैं। अब उन्होंने खुलासा (exposure)किया है कि एटली ने उन्हें धोखा दिया है। उनके साथ एक चाल चली और वो उसमें फंस गई। इस वजह से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved