वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के दो कुत्तों में से एक कुत्ते चैंप (Dog Champ) का शनिवार को मौत हो गई। जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह कुत्ता 13 साल से बाइडन परिवार(Biden Family) के साथ था। साल 2008 में उप-राष्ट्रपति बनने पर बाइडन की पत्नी ने उन्हें तोहफे में दिया था। चैम्प(Champ) के जाने के बाद अब व्हाइट हाउस में मेजर अकेला रह गया है।
राष्ट्रपति बाइडन (President Biden) ने चैंप की मृत्यु की घोषणा की । बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे प्यारे जर्मन शेफर्ड, चैंप का घर पर शांति से निधन हो गया। 13 सालों से वह हम सबका चहेता साथी था और पूरा बाइडेन परिवार उससे बहुत प्यार करता था। हमारे खुशी के शानदार पलों और दुख के दिन में वह हमारे साथ था।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved