वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) शुक्रवार को अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी(Afghan President Ashraf Ghani) के साथ मुलाकात (Meeting) करने जा रहे हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता यह सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे कि अफगानिस्तान (afghanistan) फिर से आतंकवादी समूहों (terrorist groups) के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह न बने।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुलाकात के दौरान इस बात पर भी चर्चा होगी कि वे मानवीय सहायता को लागू करने के लिए एक साथ कैसे काम कर सकते हैं। अमेरिका(america) भले ही अफगानिस्तान (afghanistan) से अपनी सेना को वापस बुला रहा है लेकिन उसकी तरफ से किए गए अन्य मदद के वादों को पूरा करने के लिए वह प्रतिबद्ध है और इस पर भी मुलाकात के दौरान चर्चा होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved