नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी मिसाइल (russian missile) और ड्रोन हमलों (Drone Attacks) की निंदा की. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी लोगों को शांति और सुरक्षा में रहने का हक है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की मदद करता रहेगा. साथ ही अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति बढ़ाएगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यूक्रेन के साथ खड़े होने की अपील करेगा.
बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘क्रिसमस के शुरुआती घंटों में रूस ने यूक्रेनी शहरों और क्रिटिकल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया. इस हमले का उद्देश्य सर्दियों के दौरान यूक्रेनी लोगों की गर्मी और बिजली तक पहुंच को काटना और इसके ग्रिड की सुरक्षा को खतरे में डालना था.’
उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं, यूक्रेनी लोग शांति और सुरक्षा में रहने के हकदार हैं और अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यूक्रेन के साथ तब तक खड़ा रहना चाहिए जब तक कि वह रूस की आक्रामकता पर विजय प्राप्त नहीं कर लेता.’ बाइडेन ने अपने बयान में यूक्रेन को अमेरिकी रक्षा आपूर्ति को लेकर भी जिक्र किया और बताया कि कैसे अमेरिका रूस के खिलाफ यूक्रेन को मजबूत करना जारी रखेगा.
यूक्रेन को मदद करना जारी रखेगा अमेरिका
उन्होंने कहा, ‘हाल के महीनों में अमेरिका ने यूक्रेन को सैकड़ों वायु रक्षा मिसाइलें दी हैं और आगे भी देगा. मैंने रक्षा विभाग को यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रखने का निर्देश दिया है, और अमेरिका रूसी सेना के खिलाफ अपनी रक्षा में यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास करना जारी रखेगा.’
इससे पहले क्रिसमस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला करने के लिए रूस की निंदा की और हमले को ‘अमानवीय’ बताया.
अल जजीरा ने बताया कि रूसी मिसाइल हमले में दक्षिणी यूक्रेन में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. हमले में यूक्रेन में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है. अल जजीरा के अनुसार, उत्तरपूर्वी यूक्रेन में खार्किव पर मिसाइल हमले में छह लोग घायल हो गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved