img-fluid

US: फिर कोरोना से संक्रमित हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन, डेलावेयर में खुद को करेंगे आइसोलेट

July 18, 2024

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) एक बार फिर कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो गए हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव (Covid-19 test positive) आया है. ये जानकारी व्हाइट हाउस (White House) ने दी है. व्हाइट हाउस (White House) का कहना है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं. अब वह डेलावेयर लौटेंगे, जहां खुद को आइसोलेट करेंगे।


व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद आज राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें वैक्सीन लगाई गई है और उन्हें बुस्टर भी दिया गया है. उन्हें हल्के लक्षण हैं. अब वह डेलावेयर लौटेंगे, जहां वे खुद को आइसोलेट करेंगे तथा इस दौरान अपने सभी कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करना जारी रखेंगे।

व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट प्रदान करेगा, क्योंकि वे आइसोलेशन में रहते हुए भी ऑफिस के सभी काम करना जारी रखेंगे. लाटिनो सिविल राइट्स संगठन ने कहा कि जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से एक निर्धारित कार्यक्रम में नहीं बोल पाएंगे।

वहीं, बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने से चुनाव कैंपेन पर असर पड़ सकता है. डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है. बीते दिनों ट्रंप पर जानवेला हमले के बाद उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है. ऐसे में बाइडेन उन्हें और पिछड़ सकते हैं।

वहीं, बुधवार को जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होंगे तो उन्होंने कहा कि कोई डॉक्टर अगर मुझे मेरी मेडिकल कंडीशन के बारे में कहेगा तो मैं राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने पर विचार करूंगा. उनके इस बयान से हलचल मच गई है।

बाइडेन ने तैयार की पहले 100 दिन की योजना
इससे पहले उन्होंने नेशनल एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ कलर्ड पीपल (NAACP) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं. हालांकि, बाइडेन ने भीड़ से कहा कि उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की योजना पहले ही बना ली है।

Share:

Karnataka: प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने के फैसले पर राज्य सरकार का यू-टर्न

Thu Jul 18 , 2024
बेंगलुरु (Bengaluru)। कर्नाटक सरकार (Karnataka government) ने प्राइवेट सेक्टर (Private sector) की C और D कैटेगरी की नौकरियों (C and D category jobs) में स्थानीय लोगों को आरक्षण (Reservation for local people) देने के फैसले पर रोक लगा दी है. कर्नाटक सरकार इस बिल पर पुनर्विचार करेगी. कर्नाटक सरकार के इस फैसले के बाद काफी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved