• img-fluid

    US: जाते-जाते बेटे हंटर को माफ कर गए राष्ट्रपति जो बाइडेन, बोले- उम्मीद है अमेरिकी समझेंगे

  • December 02, 2024

    वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) ने अपने बेटे हंटर (Son Hunter) को क्षमादान दे दिया है। रिपब्लिकन नेता (Republican leader) के बेटे अवैध तरीके से हथियार (Illegal weapons) रखने और बंदूक के लिए बैकग्राउंड जांच में गलत जानकारी देने के दोषी पाए गए थे। खास बात है कि व्हाइट हाउस की तरफ से कहा जाता रहा है कि बाइडन अपने बेटे की सजा को कम नहीं नहीं करेंगे और न ही माफ करेंगे।

    व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से जारी बयान के अनुसार, बाइडेन ने कहा, ‘आज मैंने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिस दिन से मैंने दफ्तर संभाला है, तब से ही कहा है कि मैं न्याय विभाग के फैसले लेने के काम में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपने वादे को निभाया भी है। जबकि, मैं यह देख रहा था कि मेरे बेटे को चुन कर उसके खिलाफ अनुचित तरीके स मुकदमा चलाया जा रहा था।’


    आगे कहा गया, ‘अपराध में इस्तेमाल करने, एक से ज्यादा खरीदी करने या किसी और के नाम पर हथियार खरीदने जैसी बातों के बगैर कभी किसी के खिलाफ इस कारण से मुकदमा नहीं चलाया जाता कि उन्होंने फार्म कैसे भरा है। …यह साफ है कि हंटर के साथ अलग तरह से बर्ताव किया गया।’ बयान के अनुसार, ‘इस मामले में उनके खिलाफ आरोप तब लगे, जब कांग्रेस में मेरे विरोधियों ने मुझपर हमला करने और मेरे चुनाव का विरोध करने के लिए उन्हें उकसाया।’

    उन्होंने कहा कि हंटर के केस के तथ्य जानने वाला कोई भी समझदार व्यक्ति इसके अलावा कोई और निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकता कि हंटर को निशाना इसलिए बनाया गया, क्योंकि वह मेरा बेटा था। उन्होंने कहा, ‘हंटर को तोड़ने की कोशिश की गई। …हंटर को तोड़ने की कोशिश में उन लोगों ने मुझे तोड़ने की कोशिश की। अब बहुत हुआ।’

    बयान के अनुसार, ‘मेरे पूरे करियर में मैंने एक सिद्धांत का पालन किया है कि अमेरिकी नागरिकों से सच हो। वह सही फैसला लेंगे। सच यह है कि मैं न्याय व्यवस्था पर भरोसा करता है, लेकिन जैसे जैसे मैं इसका सामना कर रहा था, मुझे यह भी लगा कि राजनीति ने इस प्रक्रिया पर असर डाला है और इसके चलते न्याय प्रभावित हुआ है। जब मैंने इस वीकेंड फैसला ले लिया है, तो इसे टालने का कोई मतलब नहीं बनता था। मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी समझेंगे कि क्यों एक पिता और एक राष्ट्रपति इस फैसले पर पहुंचा।’

    Share:

    किसान आंदोलन : दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग

    Mon Dec 2 , 2024
    नई दिल्ली. अपनी मांगों के पूरा न होने पर किसानों (Farmers) ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने की योजना बना ली है. सोमवार, 2 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. यहां के किसानों और प्राधिकरण (authority) के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली, लेकिन इस बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved