img-fluid

US President जो बाइडन फिर हुए कोरोना संक्रमित

July 31, 2022

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। वहीं डॉक्टरों की सलाह पर वह फिर से एकांतवास में रहेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले राष्ट्रपति बाइडन कोरोना संक्रमित हो गए थे।

राष्ट्रपति के चिकित्सक केविन ओ’कॉनर ने बताया कि 79 वर्षीय जो बाइडन शनिवार को एंटीजन टेस्टिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति सख्त आइसोलेशन प्रक्रियाओं का पालन करना जारी रखेंगे।


व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति सख्त आइसोलेशन प्रक्रियाओं का पालन करना जारी रखेंगे और साथ ही कहा कि इस समय उपचार को फिर से शुरू करने का कोई कारण नहीं है, लेकिन हम स्पष्ट रूप से निकट अवलोकन जारी रखेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इससे पहली भी कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए थे। व्हाइट हाउस की ओर से 21 जुलाई को इस बात की पुष्टि की थी। बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर की एंटी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा ली थीं। इसके बाद बाइडन ने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी। बाइडन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत व्हाइट हाउस के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Share:

डीएचएफएल बैंक घोटाले में CBI को मिली बड़ी सफलता, बिजनेसमैन का अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर जब्त

Sun Jul 31 , 2022
नई दिल्‍ली । सीबीआई (CBI) को 34,000 करोड़ रुपये से अधिक के डीएचएफएल बैंक घोटाले (DHFL Bank Scam) की जांच में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जांच एजेंसी ने शनिवार को पुणे के बिजनेसमैन अविनाश भोंसले (Avinash Bhosle) के यहां से एक हेलिकॉप्टर (helicopter) जब्त किया है. ये हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी का है. यूनियन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved