• img-fluid

    US President ने PM मोदी की मां के निधन पर जताया शोक, दुनियाभर से आए शोक संदेश

  • December 31, 2022

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”जिल और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां हीराबेन मोदी के निधन पर अपनी गहरी और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। इस कठिन समय में हमारी प्रार्थना प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ है।”

    दुनिया भर से शोक संदेश
    मां को खोने से बड़ा नुकसान और कोई नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर मेरी ओर से शोक संवेदनाएं। -शहबाज शरीफ, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान


    प्रधानमंत्री मोदी, मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। – फुमियो किशिदा, प्रधानमंत्री, जापान

    दुख की इस घड़ी में मैं प्रधानमंत्री मोदी और परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। -पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, प्रधानमंत्री, नेपाल

    प्रधानमंत्री मोदी की प्यारी मां के निधन से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। -रानिल विक्रमसिंघे, राष्ट्रपति, श्रीलंका

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गहरा दुख है। पीएम को अपनी संवेदनाएं अर्पित करता हूं। इस समय बोधगया में उनके लिए प्रार्थना करूंगा। अपने बेटे को इस महान देश के प्रधानमंत्री के पद पर जाते हुए देखकर उन्हें गर्व हुआ होगा।- दलाई लामा, तिब्बती आध्यात्मिक नेता

    भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर गहरी संवेदना है। उन्हें एक मजबूत और लचीली महिला के रूप में याद किया जाएगा। इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों की शांति की कामना करते हैं।” – अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया।

    इस दुख की घड़ी में उनके देश की गहरी संवेदनाएं और हार्दिक संवेदनाएं। हम पीएम मोदी और उनके परिवार के साथ हैं।- सिंगापुर उच्चायुक्त

    सबसे बड़े नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। आपके लिए मुझे गहरा दुख है। मेरा दिल टूट गया, ओम शांति।- डेनिस अलीपोव, राजदूत, रूस

    Share:

    कमलनाथ ने की राहुल की यात्रा की तारीफ, कहा- 2024 के लोकसभा चुनाव में होंगे PM पद का चेहरा

    Sat Dec 31 , 2022
    भोपाल । कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह (राहुल) साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved