img-fluid

US President Elections:ओरेगन-वैंकूवर के बैलेट बॉक्स में आगजनी, कई मतपत्र क्षतिग्रस्त

October 29, 2024

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में ओरेगॉन (Oregon) के पोर्टलैंड क्षेत्र में दो बैलट ड्रॉप बॉक्स (ballot box) में आग लगने की घटनाओं पर संघीय अधिकारी जांच कर रहे हैं। वे इसके साथ वाशिंगटन (Washington) के नजदीकी वैंकूवर (Vancouver) क्षेत्र में दूसरी बार आग लगने की घटनाओं की भी जांच में जुटे हुए हैं। पोर्टलैंड पुलिस ब्यूरो ने बताया कि अधिकारियों ने ओरेगॉन में सोमवार को लगभग 3:30 बजे बैलट ड्रॉप बॉक्स में आग लगने की घटना की जानकारी पाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत आग पर काबू पा लिया, लेकिन हादसे में कई बैलट्स (मतपत्र) नष्ट हो गए।



घटनाओं की जांच जारी
संघीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता स्टीव बर्नड ने कहा कि संघीय अधिकारी राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन की मदद से इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं। मल्टनोमाह काउंटी चुनाव निदेशक टिम स्कॉट ने बताया कि इस हादसे में तीन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं ने शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर सोमवार तीन बजे के बीच अपने बैलट जमा किए हैं, वे काउंटी चुनाव प्रभाग से संपर्क कर सकते हैं। स्कॉट ने मतदाताओं को आश्वासन दिया कि भले ही उनके बैलट नष्ट हो गए हो, लेकिन उनके वोट गिने जाएंगे।

वैंकूवर में बैलट बॉक्स में लगा दी गई आग
वैंकूवर में सोमवार को एक बस स्टेशन के पास बैलट बॉक्स में आग लगा दी गई। विभाग को जलते हुए बैलट बॉक्स के पास एक संदिग्ध उपकरण मिला। क्लार्क काउंटी चुनाव कार्यालय ने बताया कि इस हादसे में सैकड़ों बैलेट प्रभावित हुए हैं। वॉशिंगटन के राज्य मंत्री स्टीव हॉब्स ने इन घटनाओं की निंदा की। उन्होंने बताया कि कुछ बैलट्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव कर्मियों की सुरक्षा पर जोर डाला। स्टीव हॉब्स ने चुनावी प्रक्रिया को खतरे में डालने वाली घटनाओं की निंदा की और वॉशिंगटन में सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “हम अपने चुनाव कर्मियों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने वाली धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

दोनों बैलट बॉक्स लगभग 15 मील की दूरी पर स्थित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फीनिक्स में एक डाकघर के बाहर एक मेलबॉक्स में आग लगा दी गई थी, जिसमें कई बैलट्स नष्ट हो गए थे। इस मामले में एक 35 वर्षीय व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया गया था। आरोपी ने बताया कि उसने राजनीतिक मकसद से ऐसा नहीं किया।

Share:

Maharashtra Assembly Elections: एमवीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला ध्वस्त, कई सीटों पर कांग्रेस-शिवसेना प्रत्याशी आमने-सामने

Tue Oct 29 , 2024
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (MVA) में एक समान सीटों के बंटवारे पर तालमेल नहीं बन पा रहा है। भले ही तीनों घटक दलों के लिए बराबर सीटों के फॉर्मूले की घोषणा कर दी गई है, लेकिन एक-एक सीट को लेकर खींचतान अब भी जारी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved