img-fluid

अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया प्रधानमंत्री मोदी का पॉडकास्ट

  • March 17, 2025

    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का इंटरव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. यह इंटरव्यू अमेरिकी पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन ने लिया था. इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक राजनीति और हिंदू धर्म सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी. ट्रंप ने अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ पर इसे शेयर किया है.


    बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने मजबूत रिश्तों पर भी चर्चा की थी. उन्हें एक दोस्त और नेता के रूप में ट्रंप के बारे में क्या पसंद है? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने एक पुरानी घटना का जिक्र किया था. उन्होंने उस किस्से का जिक्र करते हुए कहा था कि हमारा ह्यस्टन में एक कार्यक्रम था ‘हाउडी मोदी’. मैं और राष्ट्रपति ट्रंप वहां मौजूद थे, पूरा स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था. इतने लोगों का एक जगह पर एकत्र होना अमेरिका में बहुत बड़ी घटना थी. मैंने वहां अपना भाषण दिया, तो ट्रंप नीचे बैठकर मुझे सुन रहे थे. ये उनका बड़प्पन है कि अमेरिका के राष्ट्रपति स्टेडियम में नीचे बैठकर सुन रहे हैं और मैं मंच पर भाषण दे रहा हूं.

    पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि भाषण देने के बाद मैं मंच से नीचे गया, और मैंने ट्रंप से कहा कि ‘आइए, हम जरा स्टेडियम का एक पूरा चक्कर लगाकर आते हैं, इतने लोग हैं तो सभी से नमस्ते करके आते हैं, तो एक का भी विलंब किए बिना अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मेरे साथ भीड़ में चल पड़े’. इस दौरान अमेरिका का जो सुरक्षा तंत्र था वो एकदम से बैचेन हो गया. लेकिन ये मेरे दिल को छू गया कि इस व्यक्ति में बहुत हिम्मत है. ये निर्णय खुद लेते हैं और उन्हें मोदी पर भरोसा है कि मोदी लेकर जा रहा है तो साथ चलते हैं.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब ट्रंप पर गोली चली, तो मुझे एक ही ट्रंप नजर आए. स्टेडियम में मेरा हाथ पकड़कर चलने वाले ट्रंप और गोली लगने के बाद भी अमेरिका के लिए जीने वाले ट्रंप. पीएम मोदी ने कहा कि मैं ‘भारत फर्स्ट’ वाला हूं और ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ वाले हैं. तो हमारी जोड़ी बराबर जम जाती है. ट्रंप की ये बातें अपील करने वाली हैं.

    बता दें कि पीएम मोदी ने एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन को तीन घंटे 17 मिनट का इंटरव्यू दिया है, जो रविवार शाम को प्रसारित हुआ था.

    Share:

    आतंकी अबू कताल के सफाए से सहमा पाकिस्तान, आईएसआई ने हाफिज सईद और बेटे तल्हा की बढ़ाई सुरक्षा

    Mon Mar 17 , 2025
    नई दिल्ली. लश्कर-ए-तैयबा (LET) के कमांडर अबू कताल (Abu Qatal) की हत्या के बाद पाकिस्तानी सरकार (Pakistani Government) टेंशन (Tension) में है. टॉप इंटेलीजेंस सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद (Hafiz Saeed) की सुरक्षा सताने लगी है. अबू कताल की मौत के बाद ISI ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved