नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति(US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने यूक्रेन के राष्ट्रपति(President of Ukraine) वोलोदिमीर जेलेंस्की(Volodymyr Zelensky) पर एक बार फिर निशाना साधा(hit the target) है। उन्होंने यूक्रेनी नेता के इस बयान के लिए आलोचना की कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध का अंत अब भी बहुत दूर है। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह जेलेंस्की की ओर से दिया गया सबसे खराब बयान है। अमेरिका इसे अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं करेगा।’
रविवार देर रात जेलेंस्की ने कहा था कि उनका मानना है कि युद्ध कुछ समय तक चलेगा। साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ व्हाइट हाउस में हुई विवादास्पद बैठक के बाद अमेरिका-यूक्रेन संबंधों के बारे में सकारात्मक राय रखने की कोशिश की। पिछले तीन वर्षों से चल रहे युद्ध में अमेरिकी समर्थन का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘मुझे लगता है कि (अमेरिका के साथ) हमारे रिश्ते जारी रहेंगे, क्योंकि यह कभी-कभार बनने वाले रिश्ते से कहीं बढ़कर है।’
जेलेंस्की के बयान से और चिढ़े ट्रंप
ऐसा लगता है कि जेलेंस्की की इन हालिया टिप्पणियों से ट्रंप और भी चिढ़ गए कि युद्ध समाप्त होने में अभी समय लगेगा। ट्रंप ने कहा, ‘यही मैं कह रहा था कि यह आदमी नहीं चाहता कि जब तक अमेरिका का समर्थन उसके साथ है, तब तक शांति हो।’ वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप के सीनियर सहयोगियों ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की आलोचना की है। यूक्रेनी नेता के रूसी हमले के खिलाफ लड़ाई के वास्ते अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए लंदन में यूरोपीय शिखर सम्मेलन में शिरकत के बीच अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें आड़े हाथों लिया।
ओवल ऑफिस में हुई थी तीखी बहस
शुक्रवार को ओवल ऑफिस में बैठक में दौरान जेलेंस्की और ट्रंप व उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की बीच तीखी बहस हुई थी। नेताओं के बीच हुई बहस के बाद वाशिंगटन और कीव के बीच आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सके। इस विवाद के कारण यूक्रेन के साथ रिश्ते का भविष्य सवालों के घेरे में आ गया है। साथ ही संघर्ष के समाप्त होने की संभावना भी खतरे में पड़ गई है, जो फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद शुरू हुआ था। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा कि व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का व्यवहार अपमानजनक था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved