• img-fluid

    अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सुप्रीम कोर्ट को कहा “Out Of Control”, महिलाओं से की बड़ी अपील

  • July 11, 2022

    न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ बताया है। बाइडेन ने कहा कि संघीय कानून ने गर्भपात के अधिकारों को बहाल करने का रास्ता दिखाया है। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से SC की अवहेलना में प्रो-च्वाइस विधायकों को जिताने की अपील की। महिलाओं के प्रजनन अधिकारों की रक्षा के लिए सख्त लाइन लेने के दबाव में बाइडेन ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य गर्भपात तक पहुंच को कम करना है। जबकि, बाइडेन ने गर्भावस्था को समाप्त करने के संवैधानिक अधिकार को हटाने के अदालत के फैसले को भयानक बताया था।


    मतपेटी के जरिए दी जाएगी प्रतिक्रिया
    गर्भपात ऐसा मामला है, जिस पर पैंतरेबाजी की गुंजाइश सीमित है। बाइडेन ने कहा कि सबसे प्रभावी प्रतिक्रिया नवंबर के मध्यावधि चुनावों में मतपेटी के जरिए दी जाएगी, जिससे विधायिका का नियंत्रण उनके पास होगा। उन्होंने खासतौर से अमेरिकी महिलाओं से अपील करते हुए कहा, “वोट, वोट, वोट… हमारे पक्ष में मतदान कीजिए।

    सुप्रीम कोर्च ने रो बनाम वेड फैसले को बदला
    गौरतलब है कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 24 जून को गर्भपात के लिए संवैधानिक संरक्षण को समाप्त कर दिया था। अदालत का फैसला अधिकतर अमेरिकियों की इस राय के विपरीत था कि 1973 के रो बनाम वेड फैसले को बरकरार रखा जाना चाहिए, जिसमें कहा गया था कि गर्भपात कराना या न कराना, यह तय करना महिलाओं का अधिकार है। इससे अमेरिका में महिलाओं को सुरक्षित गर्भपात का अधिकार मिला था।

     

    Share:

    सीने पर सीएम योगी का टैटू बनवाने वाला मुस्लिम युवक गया जेल, जानिए क्या है मामला

    Mon Jul 11 , 2022
    आगरा। उत्‍तरप्रदेश (UP) में एक युवक को अपने सीने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का टैटू गुदवाकर भारी पड़ गया। यहां तक कि सुर्खियों में आए यामीन सिद्दीकी (Yameen Siddiqui) को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार उनके ट्वीट से क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने का डर और शांति भंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved