न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ बताया है। बाइडेन ने कहा कि संघीय कानून ने गर्भपात के अधिकारों को बहाल करने का रास्ता दिखाया है। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से SC की अवहेलना में प्रो-च्वाइस विधायकों को जिताने की अपील की। महिलाओं के प्रजनन अधिकारों की रक्षा के लिए सख्त लाइन लेने के दबाव में बाइडेन ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य गर्भपात तक पहुंच को कम करना है। जबकि, बाइडेन ने गर्भावस्था को समाप्त करने के संवैधानिक अधिकार को हटाने के अदालत के फैसले को भयानक बताया था।
‘मतपेटी के जरिए दी जाएगी प्रतिक्रिया‘
गर्भपात ऐसा मामला है, जिस पर पैंतरेबाजी की गुंजाइश सीमित है। बाइडेन ने कहा कि सबसे प्रभावी प्रतिक्रिया नवंबर के मध्यावधि चुनावों में मतपेटी के जरिए दी जाएगी, जिससे विधायिका का नियंत्रण उनके पास होगा। उन्होंने खासतौर से अमेरिकी महिलाओं से अपील करते हुए कहा, “वोट, वोट, वोट… हमारे पक्ष में मतदान कीजिए।
सुप्रीम कोर्च ने रो बनाम वेड फैसले को बदला
गौरतलब है कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 24 जून को गर्भपात के लिए संवैधानिक संरक्षण को समाप्त कर दिया था। अदालत का फैसला अधिकतर अमेरिकियों की इस राय के विपरीत था कि 1973 के रो बनाम वेड फैसले को बरकरार रखा जाना चाहिए, जिसमें कहा गया था कि गर्भपात कराना या न कराना, यह तय करना महिलाओं का अधिकार है। इससे अमेरिका में महिलाओं को सुरक्षित गर्भपात का अधिकार मिला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved