नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Jo Biden) ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस (White House) में दीवाली (Diwali) कार्यक्रम की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने दीया जलाया. इस समारोह में सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारतीय मूल के 600 से अधिक अमेरिकी नागरिकों ने हिस्सा लिया.
राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला.
बाइडेन ने कहा कि दक्षिण-एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है. यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला समुदाय है. अब दिवाली व्हाइट हाउस में गर्व से मनाई जाती है.
व्हाइट हाउस में दीया जलाकर बाइडेन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है. यह सच है. यह देश में सबसे तेजी से बढ़ते, सबसे अधिक सक्रिय समुदायों में से एक है.
व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी की हिस्ट्री
2003 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की थी. हालांकि, वह उन्होंने कभी निजी तौर पर दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लिया.
लेकिन 2009 में बराक ओबामा ने राष्ट्रपति बनने पर व्हाइट हाउस में निजी तौर पर दिवाली पार्टी में शिरकत की थी.
उन्होंने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाई थी. इसके बाद 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर इस पंरपरा को और आगे बढ़ाया. लेकिन 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ मिलकर व्हाइट हाउस में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली पार्टी की मेजबानी की थी. इस दौरान 200 से अधिक गेस्ट को आमंत्रित किया गया था.
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस साल 2023 में अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था.
बता दें कि अमेरिका में भारतीय मूल के प्रवासी लोगों ने हर साल की तरह इस बार भी जोर-शोर से दिवाली मनाई. न्यूयॉर्क से लेकर, सैन फ्रांसिस्को, ओहायो, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया तक दिवाली मनाई गई. अमेरिका के हिंदू मंदिरों में मंत्रोच्चार किए गए, बड़े पैमाने पर पूजा-अर्चना की गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved