img-fluid

US : नशे में डूबे लोग, फुटपाथ पर बसेरा, एक भारतीय ने दिखाई अमेरिका की ये तस्वीर

December 02, 2024

नई दिल्ली. दुनिया भर (around the world) में अमेरिका (America) को बेहतर जिंदगी का स्वर्ग (Heaven) माना जाता है, लेकिन बेंगलुरु के यूट्यूबर (youtuber) ईशान शर्मा (ishaan sharma) ने अपने एक वीडियो के जरिए सैन फ्रांसिस्को (san francisco) की चौंकाने वाली तस्वीर पेश की. इस वीडियो में नशे में डूबे, मानसिक रूप से अस्थिर और बेघर लोग सड़कों पर घूमते नजर आते हैं.

ईशान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ये देखना दिल दहलाने वाला है. सैन फ्रांसिस्को, जो कभी टेक्नोलॉजी का गढ़ था, अब सबसे असुरक्षित जगह बन चुका है. आधी सड़कों पर बेघर, नशेड़ी और मानसिक रूप से बीमार लोग भरे पड़े हैं. ये टेक कैपिटलिज्म की असफलता की तस्वीर पेश करता है.’


दुनिया का आकर्षण, लेकिन कड़वी सच्चाई
सैन फ्रांसिस्को अमेरिका के सबसे अमीर शहरों में से एक है. फेसबुक, गूगल, लेवी स्ट्रॉस, सेल्सफोर्स, रेडिट जैसी बड़ी टेक कंपनियों का हेडक्वार्टर यहां स्थित है. यही वह शहर है जहां टेक इनोवेशन ने दुनिया को बदलने का काम किया. लेकिन ईशान के वीडियो ने इस चमक-दमक के पीछे छिपी कड़वी सच्चाई उजागर की.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
ईशान की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा, ‘सैन फ्रांसिस्को की हालत पूंजीवाद और सिस्टम की विफलता दिखाती है. इसे सुधारने के लिए नीतियों और सामुदायिक निवेश की जरूरत है. दूसरे ने कहा, ‘यह चकाचौंध जिंदगी की असली हकीकत है, जहां टेक्नॉलॉजी आगे है, लेकिन इंसान पीछे छूट गया है.’

एलन मस्क ने क्या कहा?
पिछले महीने एलन मस्क ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए सैन फ्रांसिस्को को ‘हिंसक, ड्रग जॉम्बी जैसी स्थिति बताया. कई लोगों ने इसे भारत के लिए चेतावनी बताते हुए लिखा, ‘पश्चिम खुद बर्बाद हो रहा है. उम्मीद है कि यह संस्कृति भारत में सामान्य न हो’ सवाल उठता है कि क्या ‘अमेरिकन ड्रीम’ वाकई एक सपना है या सिर्फ एक दिखावा?

Share:

IPL 2025 : ईशान किशन आप हमेशा MI के लिए..., मुंबई इंडियंस ने ऐसे दी विकेटकीपर को विदाई

Mon Dec 2 , 2024
नई दिल्‍ली । 7 साल तक मुंबई इंडियंस (mumbai indians)के लिए आईपीएल खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन(Wicketkeeper batsman Ishan Kishan) इस बार सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में नजर आएंगे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम उनको नहीं खरीद पाई, क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे, क्योंकि वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved